विदेश

दो बच्‍चों का पिता गर्लफ्रेंड की मां के साथ हुआ फरार, कुछ घंटे पहले ही बना था बाप

26Views

लंदन
ब्रिटेन के ग्लॉस्टरशेयर इलाके में दो प्रेमियों के भाग जाने का बिल्‍कुल अजब मामला सामने आया है। यहां दो बच्‍चों का पिता (29) अपनी गर्लफ्रेंड की मां (44) के साथ फरार हो गया। वह भी तब जब सनकी आशिक की गर्लफ्रेंड ने अभी कुछ घंटे पहले ही बच्‍चे को जन्‍म दिया था। गर्लफ्रेंड अपनी मां के उसके बॉयफ्रेंड के साथ भाग जाने से बिल्‍कुल हक्‍का-बक्‍का है। सनकी आशिक की प्रेमिका की पहचान जेस अल्‍ड्रिज (24) के रूप में हुई है। जेस ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रयान शेल्‍टन के दूसरे बच्‍चे को जन्‍म दिया है। बताया जा रहा है कि बच्‍चा होने से पहले जेस अपनी मां जार्जिना (44) और उनके पति इरिक के घर रहने आ गई थीं। 6 बच्‍चों की नानी जार्जिना ने कुछ दिन बाद ही रयान के साथ फ्लर्ट करना शुरू कर दिया।

रयान और जार्जिना फरार हो गए
जेस जब हॉस्पिटल से बच्‍चे को जन्‍म देने के बाद आईं तो उन्‍हें पता चला कि रयान और जार्जिना फरार हो गए हैं और वहां से 30 मील दूर एक नए घर में रह रहे हैं। इस खबर से बेहद दुखी जेस ने द सन अखबार से कहा, 'यह पूरी तरह से धोखा है। आप आशा करते हैं कि एक नवजात बच्‍चे को उसकी नानी प्‍यार करेगी। उन्‍हें दोनों बच्‍चों को पालने में मदद करनी चाहिए लेकिन वह मेरे ही बॉयफ्रेंड के साथ रात गुजार रही हैं।' जेस के पहले ही दो बेटी है। उन्‍होंने कहा कि मैं इस आशा के साथ मां के पास गई थी कि वह मेरे बच्‍चों की देखभाल करेंगी लेकिन मेरे साथ धोखा हो गया। जेस ने बताया कि उनकी मां और उनके बॉयफ्रेंड के बीच फ्लर्ट चलने लगा था। वे लोग साथ में बैठकर शराब पीते थे और किचन के आसपास हर रात को जोक मारते रहते थे। जेस ने बताया कि बच्‍चे के जन्‍म देने के बाद कुछ घंटे बाद ही उन्‍हें संबंध खत्‍म करने का मेसेज मिला।

admin
the authoradmin