दो दिन पहले पेड़ से लटके मिले थे प्रेमी युगल के शव, झूठी शान में बेटी और प्रेमी को उतारा मौत के घाट
बरेली
प्रेमी युगल तड़प रहे थे, रो रहे थे और रहम की भीख मांग रहे थे, लेकिन फिर भी परिवार वालों को उन पर तरस नहीं आया और झूठी शान की खातिर पिता, चाचा और परिवार के अन्य लोगों ने मिलकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया. यह दिल दहला देने वाली खबर बरेली जनपद से है, जहां पुलिस डबल मर्डर का खुलासा करते हुए लड़की के पिता, चाचा, भाई समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने बड़ी ही बेरहमी से पहले अपनी बेटी की हत्या की फिर उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल मीरगंज थाना क्षेत्र के अम्बरपुर गांव में दो दिन पहले पेड़ से लटके हुए प्रेमी युगल के शव मिले थे. मौके पर पहुंची पुलिस को पहली नजर में ही पता चल गया था कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि डबल मर्डर है. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने हत्या में शामिल पांचों लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
मृतक लड़की के चाचा तोताराम का कहना है की उनकी भतीजी खेत में अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थित में थी, तोताराम ने जैसे ही ये नजारा देखा तो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ. उसने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर दोनों को बेरहमी से पीटा और उनका गला दबाया. इस दौरान प्रेमी युगल रो-रो कर अपने पिता, चाचा और परिवार के अन्य तीन लोगों से रहम की भीख मांगते रहे. दोनों तड़पते रहे लेकिन इन लोगों को उन पर बिल्कुल भी दया नही आई और दोनो को ज़िंदा ही पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका दिया. लड़की के चाचा ने पूरी घटना की जानकारी मीडिया को दी.
वहीं इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि दो दिन पहले युवक युवती के शव पेड़ से लटके हुए मिले थे. जांच के दौरान दोहरे हत्याकाण्ड का खुलासा हो गया. पता चला लड़की के घर वालों ने ही दोनों की हत्या की है. पुलिस ने लड़की के पिता, भाई, चाचा, चचेरे भाई समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
You Might Also Like
महाकुंभ 2025 : आधुनिक उपकरणों से स्वच्छता, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की तैयारी
महाकुंभ नगर. महाकुंभ-2025 में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्नानार्थियों को स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण प्रदान करने के...
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सात जनवरी को बरेली कोर्ट में तलब
बरेली. कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी के आर्थिक सर्वेक्षण संबंधी बयान को लेकर बरेली जिला एवं सत्र न्यायालय ने उन्हें...
महाकुंभ में कॉल करते ही 30 मिनट में पहुंचेगी ऑटोमेटिक ब्लोअर मिस्ट
महाकुंभनगर महाकुंभ में इस बार स्वच्छता के लिहाज से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम योगी के निर्देश पर...
महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत
प्रयागराज दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर शिरकत करेंगे। प्रयागराज...