कारोबार

देश में पेट्रोलियम की मांग में साल 2020 में गिरावट दर्ज

13Views

नई दिल्ली
देश में पेट्रोलियम की कुल मांग में साल 2020 में गिरावट देखने को मिली। पिछले 21 साल में यह पहला मौका है जब देश में पेट्रोलियम की कुल सालाना मांग घटी है। कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) के कारण बिजनस और फैक्ट्रियों के बंद होने से पेट्रोलियम की मांग प्रभावित हुई। डीजल, फ्यूल और जेट फ्यूल सहित सभी पेट्रोलियम उत्पादों की मांग 2020 में 2019 के मुकाबले 10.8 फीसदी कम रही। 1999 के बाद यह पहला मौका है जब पेट्रोलियम की सालाना मांग में गिरावट आई है।

ब्लूमबर्ग ने पेट्रोलियम मंत्रालय की संस्था पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल के अस्थायी आंकड़ों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है। पिछले साल खपत भी 19.34 करोड़ टन रही जो 5 साल में सबसे कम है। भारत एशिया में तेल का दूसरा सबसे बड़ा आयातक है। मार्च में लॉकडाउन के बाद देश में तेल की मांग 70 फीसदी तक गिर गई थी। इससे कच्चे तेल की प्रोसेसिंग और पेट्रोकेमिकल प्लांट्स के ऑपरेशंस में भी कटौती करनी पड़ी थी।

admin
the authoradmin