नई दिल्ली
ड्राई रन देश के हर राज्यों के दो-दो प्रमुख शहरों में किया जाएगा। देश के हर राज्य में आज से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू किया जाएगा। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि आज कोविड-19 वैक्सीन के ड्राई रन सभी राज्यों केंद्रशासित प्रदेशों में 259 स्थलों पर 116 जिलों में होने वाला है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने हर राज्यों में शुरू होने वाले ड्राई रन को लेकर समीक्षा बैठक भी की है। जिसमें हर मुद्दों पर बात की गई है। सरकार की ओर से इसके लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। ड्राई रन को लेकर तैयारियां अब फाइनल राउंड में है।इस ड्राई रन के आधार पर कोरोना टीकाकरण अभियान को पूरे देश में अंजाम दिया जाएगा। हालांकि ड्राई रन के दौरान कोरोना की वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
ड्राई रन के तहत बस से ये टेस्ट किया जाएगा कि केंद्र सरकार ने जो टीकाकरण का प्लान बनाया है, उसमें कोई कमी तो नहीं है, असल में वो कितना सही है। इसके अलावा सरकार Co-WIN ऐप के जरिए रियल-टाइम मॉनिटरिंग को भी टेस्ट करने वाली है। देश में अबतक असम, गुजरात,आंध्र प्रदेश और पंजाब में ड्राई रन हो चुके हैं। जिसको लेकर पॉजिटिव रिजल्ट सामने आए हैं। इसके बाद ही सरकार ने फैसला किया है कि पूरे देश में ड्राई रन अभियान को शुरू किया जाए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक विशेष टीम का भी गठन किया है, जो इस पूरी प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेगी।ड्राइ रन के दौरान कोरोना के वैक्सीन के कोल्ड स्टोरेज, टीका स्थल पर भीड़ का प्रबंधन, सोशल डिस्टेंसिंग, कोविड-19 टीकेउसके ढुलाई का इंतजाम इन सब चीजों को परखा जाएगा। दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण के लिए तीन स्थानों का चयन किया गया है। जिसमें दरियागंज का शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शाहदरा के गुरु तेग बहादुर अस्पताल और द्वारका का वेंकटेश्वर अस्पताल शामिल है।
You Might Also Like
नोएडा के सेक्टर 65 की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद, मचा हड़कंप
नई दिल्ली नोएडा के सेक्टर 65 स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में आज अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से...
देशभर में कड़ाके की ठंड का कहर जारी, आंधी-तूफान और बारिश से 9 राज्यों में असर, कई राज्यों में शीतलहर-कोहरे का अलर्ट
नई दिल्ली देशभर में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। कहीं माइनस में तापमान गिर गया है तो कहीं...
असम में बाल विवाह के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तीसरे चरण में अब तक 416 लोगों को गिरफ्तार किया
असम असम में बाल विवाह के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तीसरे चरण में अब तक 416 लोगों को गिरफ्तार...
जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- मकान दिलाएंगे, इलाज भी कराएंगे
गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन...