Latest Posts

कारोबार

देश के कई जिलों में पेट्रोल की कीमतें 100 के पार

11Views

नई दिल्ली
सरकारी तेल कंपनियों ने आज शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए। आज आम आदमी को राहत देते हुए तेल कंपनियों ने फ्यूल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है। यानि शुक्रवार को जारी तेल की कीमतों के आधार पर ही आज बाजार में पेट्रोल-डीजल बेचा जाएगा। बात अगर राजधानी दिल्ली की करें तो दिल्ली में आज पेट्रोल 94.76 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 85.66 रुपए प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में 27 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के दामों में 28 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था। मुंबई में तेल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल अपनी सर्वकालिक ऊंची कीमतों पर बेचा जा रहा है। मुंबई में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 101 रुपए पहुंच गई है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल (94.76) जबकि डीजल (88.51) की दर से बेचा जा रहा है वहीं चेन्नई में पेट्रोल 96.23 प्रति लीटर जबकि डीजल 90.38 रुपए प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। Ads by

admin
the authoradmin