विदेश

देशों में सबसे अधिक प्रभावित कोरोना ने अमेरिका में तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 2.90 लाख मामले

72Views

वाशिंगटन
महामारी से जूझ रहे दुनिया भर के देशों में सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में पिछले 24 घंटों में आए नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने रिकॉर्ड बना दिया। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, पिछले 24 घंटे करीब 2 लाख 90 हजार मामले सामने आए हैं।

वहीं, तीन हजार से अधिक संक्रमितों की मौत हो गई। शनिवार सुबह तक अमेरिका में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 21,857,293 हो गया और इसके कारण हुई मौतों की संख्या 368,736 हो गई है। दुनिया भर में शनिवार तक कुल संक्रमितों की संख्या आठ करोड़ 88 लाख के पार चली गई वहीं मरने वालों का आंकड़ा 19 लाख से अधिक हो चुका है।

अमेरिका के लास एंजिलिस में पिछले 24 घंटों के दौरान 318 नए मामले सामने आए हैं वहीं पहली बार यहां 300 से अधिक संक्रमितों की मौत हुई है। यहां अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11,863 हो गई है।

admin
the authoradmin