कारोबार

दिसंबर में Royal enfield की बिक्री में बंपर इजाफा

10Views

नई दिल्ली
देसी बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का जादू बाइक लवर्स के माथे चढ़कर बोल रहा है, तभी तो साल 2020 के आखिरी महीने दिसंबर में इस धांसू बाइक कंपनी ने सेल के नए रेकॉर्ड बना दिए और दिसंबर में Royal Enfield Bikes की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। इनमें Royal Enfield Classic 350 और Royal Enfield Meteor 350 जैसी 350 सीसी सेगमेंट की बाइक्स की बंपर बिक्री हुई।

कंपनी ने Interceptor 650 और Continental GT 650 twin जैसी क्रूजर और एडवेंचर बाइक्स भी खूब बेचीं। आइए जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड की किस बाइक की दिसंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई और कंपनी ने साल 2021 के लिए क्या प्लान बनाया है।

350cc बाइक सेगमेंट की बंपर डिमांड
बीते दिसंबर 2020 में Royal Enfield ने 350cc बाइक सेगमेंट की Classic 350 के साथ ही हालिया लॉन्च Meteor 350 और ‌Bullet 350 जैसी बाइक की 63,580 यूनिट बेचीं, जो कि साल 2020 के अन्य महीनों की सेल के अपेक्षा सबसे ज्यादा है। यह दिसंबर 2019 की अपेक्षा 33 फीसदी सालाना ग्रोथ और 10.73 फीसदी मंथली ग्रोथ के साथ है। इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड ने Interceptor 650 और Continental GT 650 twin जैसी ज्यादा सीसी की बाइक की 5415 यूनिट बेचीं, जो कि 106 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ है। हालांकि मंथली ग्रोथ के मामले में इस सेगमेंट की बाइक निगेटिव में रही हैं।

admin
the authoradmin