दिल्ली-हावड़ा रूट पर मालगाड़ी बेपटरी, कानपुर-शताब्दी रद, 71 ट्रेनों का बदला गया रूट
कानपुर
नई-दिल्ली हावड़ा रेलवे रूट पर शुक्रवार तड़के एक मालगाड़ी के 14 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। इससे इस रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। अप और डाउन दोनों ट्रैक बाधित हो गए हैं। हावड़ा-राजधानी, कानपुर-शताब्दी समेत कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं। 71 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। रेलवे ने दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने के आदेश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से कानपुर की ओर आ रही मालगाड़ी शुक्रवार तड़के करीब चार बजे अंबियापुर-रूरा स्टेशन के बीच बेपटरी हो गई। तेज आवाज के साथ मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद कंट्रोल से सभी स्टेशनों को मैसेज दिया गया कि अप और डाउन की सभी ट्रेनें जहां-तहां रोक दी जाएं। कानपुर में हावड़ा-राजधानी, कानपुर-शताब्दी समेत सात ट्रेनें सुबह सवा पांच बजे से ही खड़ी हैं। 71 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।
दिल्ली की कुछ ट्रेनों को वाया मुरादाबाद और झांसी रूट से पास कराने की कोशिश की जा रही है। दिल्ली से कानपुर आने वाली 02034 कानपुर-शताब्दी एक्सप्रेस को वाया झांसी निकालने का प्रयास चल रहा है। कानपुर से सुबह 6 बजे दिल्ली जाने वाली शताब्दी रद कर दी गई है। अप-डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद होने से लखनऊ से दिल्ली वाया कानपुर जाने वाली तेजस एक्सप्रेस, दिल्ली जाने वाली सभी राजधानी, गोमती एक्सप्रेस, कानपुर शताब्दी, स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस, वंदेभारत एक्सप्रेस सहित 71 अप-डाउन ट्रेनों को गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ तो कुछ को कानपुर, झांसी होते हुए दिल्ली पास कराने के आदेश दिए गए हैं।
You Might Also Like
यूपी और पंजाब पुलिस ने मिलकर बड़ा एनकाउंटर किया, 3 आतंकी ढेर
पीलीभीत उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3...
महाकुंभ 2025 : आधुनिक उपकरणों से स्वच्छता, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की तैयारी
महाकुंभ नगर. महाकुंभ-2025 में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्नानार्थियों को स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण प्रदान करने के...
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सात जनवरी को बरेली कोर्ट में तलब
बरेली. कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी के आर्थिक सर्वेक्षण संबंधी बयान को लेकर बरेली जिला एवं सत्र न्यायालय ने उन्हें...
महाकुंभ में कॉल करते ही 30 मिनट में पहुंचेगी ऑटोमेटिक ब्लोअर मिस्ट
महाकुंभनगर महाकुंभ में इस बार स्वच्छता के लिहाज से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम योगी के निर्देश पर...