देश

दिल्ली हिंसा की जांच में जुटी है पुलिस, UP, पंजाब और हरियाणा में छापेमारी

 

दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा की जांच पड़ताल चल रही है. इसी सिलसिले में देशभर में किसानों के चक्का जाम के बीच दिल्ली पुलिस ने शनिवार को उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर छापेमारी की.

दिल्ली पुलिस की यह छापेमारी ऐसे समय हुई है जब 26 जनवरी के दिन लालकिले पर हुई हिंसा का एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लालकिले पर पहुंचे प्रदर्शनकारी गेट तोड़ने की बात कर रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उपद्रवी मारने-पीटने की बात कर रहे हैं.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले की पड़ताल कर रही है. क्राइम ब्रांच को नेशनल फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के जरिये कुछ तस्वीरें मिली हैं. इन तस्वीरों से पता चलता है कि किस तरह नकाबपोश लोगों ने हमला किया था. तस्वीरों में नकाबपोश हमलावर पुलिस पर हमला करने की तैयारी करते दिख रहे हैं. कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें कई नकाबपोश उपद्रवी पुलिसकर्मियों पर हमला करते हुए दिखे. फिलहाल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इन सबकी तलाश में है.

बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दो महीने से ज्यादा समय से दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन चल रहा है. 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली में अपनी मांगों के समर्थन में ट्रैक्टर परेड निकाला था जिसमें बवाल हो गया था.

ट्रैक्टर परेड के दौरान प्रदर्शनकारियों का एक गुट लालकिले पर पहुंच गया और वहां अपना झंडा फहरा दिया जहां 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाता है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. दिल्ली के ITO पर भी प्रदर्शनकारियों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प हो गई. इन झड़पों में 80 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

    दिल्ली हिंसा की जांच में जुटी है पुलिस, UP, पंजाब और हरियाणा में छापेमारी
 

दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा की जांच पड़ताल चल रही है. इसी सिलसिले में देशभर में किसानों के चक्का जाम के बीच दिल्ली पुलिस ने शनिवार को उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर छापेमारी की.

दिल्ली पुलिस की यह छापेमारी ऐसे समय हुई है जब 26 जनवरी के दिन लालकिले पर हुई हिंसा का एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लालकिले पर पहुंचे प्रदर्शनकारी गेट तोड़ने की बात कर रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उपद्रवी मारने-पीटने की बात कर रहे हैं.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले की पड़ताल कर रही है. क्राइम ब्रांच को नेशनल फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के जरिये कुछ तस्वीरें मिली हैं. इन तस्वीरों से पता चलता है कि किस तरह नकाबपोश लोगों ने हमला किया था. तस्वीरों में नकाबपोश हमलावर पुलिस पर हमला करने की तैयारी करते दिख रहे हैं. कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें कई नकाबपोश उपद्रवी पुलिसकर्मियों पर हमला करते हुए दिखे. फिलहाल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इन सबकी तलाश में है.

बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दो महीने से ज्यादा समय से दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन चल रहा है. 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली में अपनी मांगों के समर्थन में ट्रैक्टर परेड निकाला था जिसमें बवाल हो गया था.

ट्रैक्टर परेड के दौरान प्रदर्शनकारियों का एक गुट लालकिले पर पहुंच गया और वहां अपना झंडा फहरा दिया जहां 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाता है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. दिल्ली के ITO पर भी प्रदर्शनकारियों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प हो गई. इन झड़पों में 80 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

admin
the authoradmin