मनोरंजन

दिल्ली हाई कोर्ट में अमिताभ की कोरोना कॉलर ट्यून को हटाने की याचिका दायर

10Views

अमिताभ बच्चन कोरोना के दौरान लोगों को कई तरह से सचेत करते रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए हैं। साथ ही उनकी आवाज में कॉलर ट्यून भी लोगों को सुनाई दे रही है। अब खबर है कि दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर करके ये कॉलर ट्यून हटाने की मांग की गई है।

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली हाई कोर्ट में राकेश नाम के व्यक्ति ने जनहित याचिका दायर की है। इसमें कहा गया है कि अमिताभ बच्चन आवाज देने के बदले भारत सरकार से पैसे ले रहे हैं। जबकि देश में और भी ऐसे लोग हैं जिन्होंने कोरोना काल में लोगों की मदद की और असली वॉरियर के रूम में सामने आए हैं। याचिका में अमिताभ बच्चन की आवाज हटाकर किसी कोरोना वॉरियर की आवाज देने की बात कही गई है।

 

बता दें कि अमिताभ बच्चन खुद कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। उनके साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या भी वायरस की चपेट में आ चुकी हैं।

admin
the authoradmin