देश

दिल्ली में जल्द दौड़ेंगी 1 हजार नई बसें, डीटीसी ने फंड को दी मंजूरी

10Views

नई दिल्ली
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बोर्ड ने बुधवार को 1,000 नई एसी लो-फ्लोर सीएनजी बसों की खरीद के लिए फंड को मंजूरी दे दी है। इससे राष्ट्रीय राजधानी के सार्वजनिक परिवहन को मजबूती मिलेगी। बोर्ड ने बुधवार की बैठक में डीटीसी कर्मचारियों के लिये ग्रेच्युटी की मौजूदा सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किए जाने को भी मंजूरी दी है। टीसी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में 1,000 नई एसी लो-फ्लोर बसें खरीदने के लिए फंड को मंजूरी दी गई है। बयान के मुताबिक, बैठक में हर बस के लिए 12 वर्ष के व्यापक रखरखाव बीमा के लिए भी फंड को मंजूरी दी गई है। नई लो-फ्लोर सीएनजी बसें सतर्कता बटन, जीपीएस और सीसीटीवी के अलावा अन्य कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी। गहलोत ने कहा कि नई बसों के आने से बाद शहर के लोगों को बेहतर परिवहन सेवा का लाभ मिल सकेगा।
 

admin
the authoradmin