नई दिल्ली
दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) को रोकने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. जो गलती दूसरी लहर के दौरान हुई थी, अब उन्हें सुधारने की कवायद दिख रही है. इसी कड़ी में दिल्ली की केजरीवाल (Kejriwal) सरकार लगातार सख्त फैसले ले रही है और कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वाले तमाम लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन हो रहा है. अब दिल्ली की गफ्फार और नाईवाला मार्केट को इसी वजह से बंद कर दिया गया है.
गफ्फार और नाईवाला मार्केट बंद
कुछ दिनों से लगातार इन बाजारों में लोगों का हुजूम देखने को मिल रहा था. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं और कोरोना नियमों का कही पर भी पालन होता नहीं दिख रहा था. इसी वजह से अब गफ्फार और नाईवाला मार्केट को शुक्रवार रात 10 बजे से 11 जुलाई की रात 10 बजे तक बंद कर दिया गया है. वहीं रोहिणी सेक्टर-13 की डीडीए मार्केट को भी अब 12 जुलाई तक बंद करने का आदेश दे दिया गया है.
इससे पहले भी दिल्ली सरकार ने अनलॉक प्रक्रिया के दौरान भी बाजारों को बंद करने का फरमान सुनाया था. लोगों की लापरवाही को देखते हुए ये सख्त फैसला लिया गया था. इस बार भी फिर वहीं सख्ती दिखा दी गई है और दो बड़े बाजारों को बंद करने का फैसला हो गया है.
तीसरी लहर को रोकने की तैयारी
बता दें कि इस समय दिल्ली सरकार कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रही है. बैठकों का दौर भी जारी है और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर करने पर भी जोर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विभाग (डीडीएमए) की बैठक में कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डीडीएमए की बैठक में ‘ग्रेडेड रिस्पाॅस एक्शन प्लान’ को पास किया गया. दिल्ली में कब लॉकडाउन लगेगा और कब क्या खुलेगा? इसे लेकर अब संशय की स्थिति नहीं रहेगी.
वहीं वैक्सीन की कमी पर सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार काफी तेजी से वैक्सीनेशन कर रही है. हालांकि बीच-बीच में वैक्सीन की कमी के चलते गति धीमी पड़ जा रही है. अगर हमें वैक्सीन और ज्यादा उपलब्ध हो जाए, तो हम कम समय में पूरी आबादी का वैक्सीनेशन कर पाएंगे.
You Might Also Like
जो कुछ हुआ उसका रिकार्ड बहुत स्पष्ट है, युद्ध विराम दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत के बाद हुआ था: जयशंकर
नई दिल्ली / वाशिंगटन पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस दौरान...
सरकार ने हाई कोर्ट को बताया दिशा सालियान की मौत में संदेह की कोई गुंजाइश नहीं, CBI जांच की याचिका का विरोध
मुंबई महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि दिशा सालियान (28) की मौत में किसी भी तरह के...
रोड पर खुद की गलती से मरने वालों के लिए भुगतान करने बाध्य नहीं बीमा कंपनियां: SC
नई दिल्ली रफ्तार के शौकीनों और लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है।...
अमरनाथ यात्रा पर रवाना हुआ भक्तों का पहला जत्था, आज पहला ग्रुप करेगा बाबा बर्फानी का दर्शन
जम्मू जय बाबा भोलेनाथ के जयकारे के साथ अमरनाथ यात्रा 2025 का पहला जत्था बुधवार सुबह पवित्र गुफा के लिए...