नई दिल्ली
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। कोविड-19 महामारी से जुड़े आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का ग्राफ तेजी से नीचे जा रहा है। दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के केवल 384 नए मामले सामने आए जो सात महीने से भी अधिक समय में सबसे कम हैं। इसके अलावा 12 और मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर 0.76 प्रतिशत रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6.27 लाख से अधिक हो गई है जबकि 10,597 मरीजों की जान जा चुकी है। दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 424 मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण की दर 0.62 प्रतिशत थी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने शनिवार को कहा था कि बीते 11 दिन में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे चली गई है, जोकि 17 मई के बाद सबसे कम है। राजधानी में 21 से 23 दिसंबर के बीच संक्रमण के 1,000 से कम मामले सामने आए। 21 दिसंबर को 803, 22 दिसबंर को 939 और 23 दिसंबर को 871 मामले सामने आए थे। 24 दिसंबर को हालांकि 1,063 मामले सामने आए, लेकिन 25 दिसंबर को फिर से 758 मामले सामने आए। इसके बाद 26 दिसंबर को 655, 27 दिसंबर को 757 और 28 दिसंबर को 564 मामले सामने आए। दिल्ली में 29 दिसंबर को 703, 30 दिसंबर को 677, 31 दिसंबर को 574, एक जनवरी को 585 और दो जनवरी को 494 मामले सामने आए थे।
You Might Also Like
बेंगलुरु में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा , जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों की मौत हुई
बेंगलुरु बेंगलुरु के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों...
हमारी सरकार ने पिछले एक या डेढ़ साल में लगभग 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी: प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली देशभर में 45 जगहों पर आयोजित किए गए रोजगार मेले में 71 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को सरकारी...
आरएसएस चीफ मोहन भागवत के हालिया बयान पर संत समाज की प्रतिक्रिया आई
नई दिल्ली आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का हिंदू समाज को लेकर बयान चर्चा में है. अब देश के दो बड़े...
राम जन्मभूमि केस हिंदुओं ने साक्ष्य के आधार पर जीता है, न कि आस्था के आधार पर: पीएन मिश्र
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पी.एन.मिश्र ने कहा कि रामजन्म भूमि केस पर निर्णय आए पांच साल हो...