नई दिल्ली
दिल्ली से लगती सीमाओं पर किसानों का आंदोलन पिछले 73 दिनों से जारी है। सरकार ने किसान संगठनों के साथ कई दौर की वार्ता की लेकिन मामले का हल नहीं निकला। इसके बाद गणतंत्र दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली, उस दौरान राजधानी दिल्ली में जमकर हिंसा हुई। जिसके बाद तनाव और ज्यादा बढ़ गया है। शनिवार को भी किसानों ने सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए तीन घंटे का चक्का जाम किया। जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन काफी सतर्क है। साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को बैन कर दिया गया है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सिंघु, टिकरी, गाजीपुर और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार रात 11:59 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। ये कदम नागरिकों की सुरक्षा और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए उठाया गया है। हालांकि कॉलिंग सेवा पहले की तरह जारी रहेगी, उस पर पुलिस और सरकार ने रोक नहीं लगाई है। इससे पहले गणतंत्र दिवस हिंसा के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगाया गया था। किसान विरोध के बीच गाजीपुर बॉर्डर पर 'छात्र चौक' नाम का कोना आखिर क्यों बनाया गया है? जानें चक्का जाम के जरिए शक्ति प्रदर्शन किसान संगठनों ने शनिवार को दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक चक्का जाम किया। इस दौरान यूपी, दिल्ली और उत्तराखंड को छोड़कर सभी राज्यों में किसान सड़कों पर उतरे और वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध कर दी।
कई ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी किसानों को समर्थन दिया था। हालांकि पुलिस-प्रशासन की सख्ती की वजह से कहीं पर कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। किले में तब्दील दिल्ली बॉर्डर गणतंत्र दिवस हिंसा से दिल्ली पुलिस ने भी सबक लिया था। इस वजह से दिल्ली से लगती सीमाओं को पूरी तरह से सील रखा गया। साथ ही वहां पर बैरिकेड्स के ऊपर कटीले तार भी लगाए गए। पिछली बार किसानों ने बैरिकेड्स पर ट्रैक्टर चढ़ा दिए थे, जिस वजह से पुलिस ने इस बार सड़क पर ही कीलें लगवा दीं। इसके अलावा 50 हजार जवानों की तैनाती दिल्ली में की गई है।
You Might Also Like
GST कलेक्शन ₹1.96 लाख करोड़ के पार, पिछले साल की तुलना में जबरदस्त बढ़त
नईदिल्ली केंद्र सरकार ने जुलाई महीने के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। बीते जुलाई में जीएसटी कलेक्शन...
अभी नहीं थमेगी बारिश! अगस्त-सितंबर में भी झमाझम के आसार, जानें किस क्षेत्र में कितना पानी
नई दिल्ली दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश जैसे इलाकों में इस साल मॉनसून में अब तक अच्छी बारिश हुई...
आवारा कुत्तों पर सख़्ती: नसबंदी, माइक्रोचिप और शेल्टर प्लान पर दिल्ली सरकार की तैयारी
नई दिल्ली दिल्ली में आवारा कुत्तों और मवेशियों के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जो एक गंभीर...
डोकलाम के पास भारत की रणनीतिक बढ़त, भूटान में बनाई अहम सड़क
नई दिल्ली भारत लगातार अपनी सीमाओं और पड़ोसी देशों में बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रहा है, खासकर चीन के...