Latest Posts

देश

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई, हवा हुई जहरीली 

11Views

नई दिल्ली
कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है। सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी एंड वेदर फोरकास्ट एंड रिसर्च का कहना है कि दिल्ली की हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। AQI  की बात करें तो दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 428 पर है।

दिल्ली में बीते कई दिनों से कोहरे का कहर भी देखने को मिल रहा है। कल दिल्ली में धुंध इतनी थी कि विजेबिलिटी जीरो हो गई थी जिससे आम लोगों को काफी मश्क्कत करनी पड़ी। कई ट्रेन और उड़ाने भी इसके चलते कैंसिल हो गई। बीते कई दिनों से ठंड की मार झेल रही राजधानी को आने वाले समय में कुछ राहत मिल सकती है। असल में मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार से दिल्ली में हवा की दिशा मुख्यतः पूर्व दिशा की तरफ से रहेगी। इसके चलते दिल्ली के तापमान में दो से तीन डिग्री तक का इजाफा हो सकता है।

बता दें कि दिल्ली के लोगों के लिए पिछले पांच-छह दिन कड़ाके की सर्दियों वाले बीते हैं। कोहरे और शीत लहर ने दिल्ली वालो को जमकर सताया है। लेकिन, अब कड़ाके की सर्दियों से खासी राहत मिलने वाली है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, असम और मेघालय में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है।

admin
the authoradmin