लखनऊ
उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी का प्रचार अभियान विधानसभा चुनाव की तर्ज पर होगा. बीजेपी की कोशिश है कि पंचायत चुनाव में किसी भी तरह का कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाए. यही वजह है कि पार्टी के तमाम बड़े नेताओं का दौरा भी होगा. दरअसल, पंचायत चुनाव के माध्यम से पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में भी जुटी है. पार्टी को उम्मीद है कि अगर वह पंचायत चुनाव में माहौल अपन पक्ष में बनाने में कामयाब होती है तो इस का लाभ उसे विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा.
गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब बीजेपी पंचायत चुनाव में पूरी दमखम के साथ मैदान में उतर रही है. यही वजह है कि प्रदेश स्तरीय टीम के साथ ही क्षेत्रीय व जिला स्तर की टीमों को भी पंचायत चुनाव में लगाया गया है. इसके अलावा पार्टी ने 28 जनवरी से 1600 संगठनात्मक ग्रामीण मंडलों में बैठकें शुरू कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित तमाम बड़े पदाधिकारी इन बैठकों में शामिल हो रहे हैं. यह कार्यक्रम तीन फरवरी तक चलेगा.
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव के प्रभारी विजय बहादुर पाठक के मुताबिक 3 फरवरी के बाद पार्टी जिला पंचायत वार्डों में बैठकें शुरू करेगी. पार्टी जिला पंचायत सदस्य के सभी 3051 वार्डों में प्रत्याशी उतारेगी. पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को इस चुनाव में मौका दिया जाएगा. महिलाओं और युवाओं पर अधिक फोकस रहेगा. इस चुनाव से पार्टी को ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी तादाद में जुझारू और संघर्षशील नेता मिल जाएंगे.
You Might Also Like
अमित शाह के बचाव में बीजेपी, पलटवार को बनाई रणनीति, ‘कांग्रेस-सपा दलितों की सबसे बड़ी दुश्मन’
लखनऊ भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर विपक्षी दलों का विरोध जारी है। ऐसे में...
मोहन भागवत की टिप्पणी पर संजय राउत का पलटवार, कहा- ‘शिवसेना और कांग्रेस ने भी राम मंदिर आंदोलन में योगदान दिया’
नई दिल्ली आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को...
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच 2009 में न्यूयॉर्क में डिनर को लेकर वाकयुद्ध छिड़ गया
नई दिल्ली केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच 2009 में न्यूयॉर्क में आयोजित एक...
संसद भवन परिसर के बाहर धक्का-मुक्की मामले में संजय राउत का तंज, ईडी और एफबीआई को सौंप दें केस
मुंबई संसद भवन परिसर के बाहर धक्का-मुक्की मामले में शिकायत क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है। इसको लेकर...