नई दिल्ली
तेज धूप के चलते दिल्ली में फिर से उमस भरी गर्मी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को भी दिल्ली में बारिश हो सकती है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार सुबह से ही बादलों की आवाजाही लगी रही, लेकिन तेज धूप के चलते तापमान में इजाफा हुआ और मौसम में मौजूद नमी के चलते उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।
दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो इस मौसम का सामान्य तापमान है। न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से पांच डिग्री कम है। यहां पर नमी का स्तर 100 से 66 फीसदी तक रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि हवा की दिशा में बदलाव के चलते अगले दो दिनों के बीच झमाझम बारिश की संभावना कम है। हालांकि, कुछ जगहों पर तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।
बुधवार को भी नजफगढ़, नरेला, मयूर विहार जैसे कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। वहीं, मौसम की इन गतिविधियों के चलते दिल्ली की हवा लगातार साफ-सुथरी बनी हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 74 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। बारिश कम होने के चलते अगले तीन दिनों के बीच प्रदूषण के स्तर में इजाफा हो सकता है।
You Might Also Like
कांग्रेस दफ्तर के बाहर भाजपा का हंगामा, पीएम मोदी से जुड़े बयान पर माफी की मांग
नई दिल्ली बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा के मंच से अपशब्दों का इस्तेमाल...
मुंबई दौरे पर अमित शाह, लालबाग के राजा के किए दर्शन, गणेशोत्सव की रौनक में हुए शामिल
मुंबई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंबई दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने परिवार के साथ अलग-अलग जगहों पर गणेशोत्सव में...
मांडविया बोले – अब वक्त है ‘गर्व से स्वदेशी’ बनने का
नई दिल्ली केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शनिवार को नई दिल्ली...
कांग्रेस की अमर्यादित टिप्पणी पर भड़के असम CM सरमा, बोले- शर्मनाक और निंदनीय
गुवाहाटी असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि...