Latest Posts

Uncategorized

तीन हफ्ते के ब्रेक के बाद मंगलवार से बंगलूरू में शुरू होगा भारतीय पुरुष हॉकी टीम का शिविर

15Views

नई दिल्ली
कप्तान मनप्रीत सिंह और गोलकीपर पीआर श्रीजेश सहित भारतीय पुरुष हॉकी के 33 कोर संभावित खिलाड़ी तीन हफ्ते के ब्रेक के बाद मंगलवार से बंगलूरू में शुरू हो रहे राष्ट्रीय शिविर में लौटेंगे। शिविर का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के परिसर में किया जाएगा। साई और हॉकी इंडिया की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार ट्रेनिंग दोबारा शुरू करने से पहले कोर समूह के खिलाड़ी 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन पीरियड से गुजरेंगे।

मुख्य कोच ग्राहम रीड ने हॉकी इंडिया से कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि इस तीन हफ्ते के ब्रेक के बाद खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा होकर वापसी करेंगे।' भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इससे पहले पिछले साल अगस्त से 12 दिसंबर तक ट्रेनिंग की थी। भारत की महिला टीम इस महीने अर्जेंटीना के खिलाफ आठ मैचों की सीरीज खेलने के लिए रवाना होगी। हॉकी इंडिया पुरुष टीम के दौरे के आयोजन के लिए भी विभिन्न देशों के संपर्क में है।

भारतीय पुरुष टीम ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला एफआईएच हॉकी प्रो लीग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी को खेला था।

कोर संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

  • गोलकीपर: पीआर श्रीजेश, कृष्ण बी पाठक और सूरज करकेरा।
  • डिफेंडर: बीरेंद्र लकड़ा, रूपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, कोथाजीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, दिप्सान टिर्की और नीलम संदीप।
  • मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसना सिंह कंगुजम, नीलकांत शर्मा, सुमित, जसकरन सिंह, राजकुमार पाल, हार्दिक सिंह और विवेक सागर प्रसाद।
  • फॉरवर्ड: एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, रमनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, शमशेर सिंह, गुरजंत सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह और शिलानंद।

admin
the authoradmin