छत्तीसगढ़

तिल्दा सर्कल ने कौहा और साजा के अवैध परिवहन वाली गाडि?ों को किया जब्त

11Views

रायपुर। रायपुर डीएफओ विशवेश के नेतृत्व में वन अमला द्वारा लगातार लकड़ी के अवैध परिवहन करने वाली गाडि?ों को जब्त कर कार्यवाही की जा रही है। विशवेश ने बताया कि रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान तिल्दा सर्कल के चेक पॉइंट पर कौहा और साजा लकड़ी के अवैध परिवहन करने वाले दो ट्रैक्टर को जप्त किया गया हैं जिस का आकलन लगभग 3 से 4 घन मीटर है। इसी प्रकार कल 30 दिसंबर को रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान एक वेन जप्त किया गया था जिसमें साजा लकड़ी का अवैध परिवहन किया जा रहा था जो लगभग 2:5 घन मीटर का था। डीएफओ श्री विशवेश ने बताया कि भारतीय वन अधिनियम 1927 तथा कास्ट चिरान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

admin
the authoradmin