Latest Posts

मनोरंजन

तापसी पन्‍नू ने अपनी लव लाइफ से जुड़ी कुछ बातें की शेयर

तापसी पन्नू बॉलिवुड की उन ऐक्‍ट्रेसेस में से एक हैं जो बेहतरीन ऐक्‍टिंग के अलावा अपनी हाजिरजवाबी के लिए जानी जाती हैं। जिस तरह फिल्‍मी किरदारों में उनके बगावती तेवर दिखते हैं, ठीक वैसा ही कुछ रियल लाइफ में भी है। इस बीच उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में अपनी लव लाइफ से जुड़ी कुछ बातें शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि उन्‍होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े किसी शख्‍स को डेट क्यों नहीं किया।

बता दें, तापसी डेनमार्क के बैडमिंटन प्‍लेयर मैथियास बो को डेट कर रही हैं जिन्‍होंने 2015 के यूरोपियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। बातचीत में तापसी ने मैथियास को डेट करने के सवाल पर कहा, 'मैं फिल्म इंडस्ट्री से किसी को इसलिए डेट नहीं करना चाहती थी क्योंकि मैं अपनी निजी और व्यावसायिक जिंदगी अलग रखना चाहती हूं।'

तापसी ने आगे कहा, 'जो लोग मेरे लिए मायने रखते हैं, उनकी तस्वीरें मैं बर्थडे पर शेयर करती हूं। ऐसा ही मैथियास बो के साथ किया जो कि मेरे करीबी हैं।' वहीं, शादी के सवाल पर तापसी ने कहा, 'जब मैं इसका इरादा कर लूंगी तो अपनी रफ्तार धीमी कर लूंगी। फिर मैं साल में 5-6 फिल्में करने के बजाय 2 या 3 ही करूंगी। ऐसा करने पर ही अपनी निजी जिंदगी के लिए वक्‍त निकाल पाऊंगी।'

बता दें, तापसी ने भले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मैथियास की ज्‍यादा तस्वीरें न शेयर की हों लेकिन मैथियास अपनी भावनाएं जाहिर करने से कभी नहीं चूकते हैं। उन्‍होंने तापसी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए दिलचस्प पोस्ट लिखा था।

admin
the authoradmin