देश

तबाही, 100-150 लोगों के बहने की आशंका, 10 शव बरामद

 चमोली
उत्‍तराखंड के चमोली में नंदा देवी नेशनल पार्क के अंतर्गत कोर जोन में स्थित ग्लेशियर टूटने से तबाही मच गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैनी गांव के पास ऋषि गंगा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया है, जिससे भारी नुकसान हो गया है। ग्लेशियर टूटने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।सेना, वायुसेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत और बचाव का कार्य में जुटी हैं। उत्‍तराखंड के मुख्‍य सचिव ओम प्रकाश ने एएनआई ने बताया कि 100-150 लोगों के हताहत होने की आशंका है। अबतक 10 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। प्रशासन ने हरिद्वार तक हाई अलर्ट जारी कर दिया है।  
भारतीय नौसेना की सात गोताखोर टीमें उत्तराखंड में फ्लैश फ्लड रिलीफ ऑपरेशन के लिए स्टैंडबाय पर हैं। 
चमोली में तपोवन बांध के पास सुरंग में फंसे लोगों को बचान के लिए अभियान चल रहा है। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के हल्दिया में कहा- उत्तराखंड एक आपदा का सामना कर रहा है। मैं राज्य के सीएम त्रिवेंद्र रावत जी, केंद्रीय गृह मंत्री और एनडीआरएफ अधिकारियों के संपर्क में हूं। बचाव अभियान जारी है।

admin
the authoradmin