तनीषा मुखर्जी 39 की उम्र में फ्रीज करवा चुकी हैं अपने एग्स, बोलीं- शादी करना जरूरी नहीं
मुंबई
बिग बॉस 14 में राखी सावंत अपने एग फ्रीज करवाने की बात करती नजर आई थीं। एकता कपूर से लेकर मोना सिंह तक कई सिलेब्स ऐसा कर चुके हैं। अब काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने खुलासा किया है कि वह भी अपने एग्स 39 साल की उम्र में फ्रीज करवा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि वह पहले ही ऐसा करवाना चाहती थीं लेकिन डॉक्टर की सलाह पर 39 उम्र को चुना।
33 साल की उम्र में करवाना चाहती थीं
तनीषा मुखर्जी ने Etimes को बताया, मैं 33 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करवाना चाहती थी। उस वक्त मैं अपनी डॉक्टर के पास गई। यह फनी है लेकिन उन्होंने उस वक्त मुझे ऐसा करने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि इससे मेरे शरीर पर असर पड़ सकता है। उन्होंने सलाह दी कि मुझे ऐसा तब करना चाहिए जब बेबी कंसीव करने की कोई होप न हो। यह पर्सनल चॉइस है। और आज के समय में बच्चे न होने में कोई दिक्कत नहीं है।
जरूरी नहीं जीवन में पुरुष हो
तनीषा ने कहा कि एक औरत के जीवन की सबसे बड़ी चाहत सिर्फ बच्चे होना ही नहीं है। उनका मानना है कि जरूरी नहीं हैं कि हर औरत के बच्चे हों। तनीषा शादी करना भी जरूरी नहीं मानतीं। उन्होंने ये भी कहा कि जरूरी नहीं है कि किसी रिलेशनशिप में हो और आपको डिफाइन करने के लिए जीवन में एक पुरुष हो ही।
You Might Also Like
आरती सिंह ने अपनी शादी से ‘ची ची मामा’ के साथ तस्वीरें की पोस्ट
मुंबई 'बिग बॉस 13' के लिए जानी जाने वाली आरती सिंह हमेशा अपने मामा गोविंदा की तारीफ करती रही...
‘पुष्पा 2’ OTT रिलीज: इतने दिन बाद घर में देखें मूवी, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 1000 करोड़ किया पार
मुंबई 'पुष्पा 2: द रूल' की ओटीटी रिलीज से जुड़ी अफवाहों पर फिल्म के मेकर्स ने विराम लगा दिया है।...
फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने ‘वनवास’ को दी पटखनी
मुंबई दिसंबर महीने में थिएटर में 'पुष्पा 2' के बाद अनिल शर्मा की 'वनवास' और एनिमेशन फिल्म 'मुफासा: द लायन...
गौहर खान ने खरीदी Mercedes-Benz C-Coupe खरीदी
मुंबई पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और होस्ट गौहर खान ने एक लग्जरी कार खरीद ली है, जिसकी खूब चर्चा हो रही...