नई दिल्ली
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) कल, 2 जनवरी को अपनी हाउसिंग स्कीम 2021 लॉन्च करेगा। इस योजना में कुल 1354 फ्लैट ब्रिक्री के लिए रखे गए हैं। ये फ्लैट हाई इनकम ग्रुप (HIG) और मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) के लिए हैं। आवासीय योजना की सारी प्रक्रियाएं पूरी तरह ऑलाइन रहेगी। पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि जब सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन होंगी। अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ एक बार ही डीडीए ऑफिस आना होगा। 16 फरवरी तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन हो सकेंगे।
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की आवासीय योजना के तहत ये फ्लैट द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, वसंत कुंज और रोहिणी में दिए जाएंगा। द्वारका और वसंत कुंज में 230 हाई इनकम ग्रुप फ्लैट हैं। मिडिल इनकम ग्रुप के 704 फ्लैट जसोला और द्वारका में हैं। इसके अलावा पश्चिमी दिल्ली के द्वारका सेक्टर16, द्वारका सेक्टर19, मंगोलपुरी, वंसत कुंज में फ्लैट तैयार होंगे। इनमें सबसे महंगा फ्लैट 2.1 करोड़ कीमत का होगा।
स्कीम में आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। आवेदन के लिए डीडीए ने एक आवास पोर्टल बनाया है। दो जनवरी को इस पोर्टल पर आवासीय योजना की डिटेल अपलोड कर दी जाएगी। डीडीए अपनी वेबसाइट www.dda.org.in पर इसकी सभी जानकारी देगा। यहीं से आवेदन भी किया जा सकेगा।
डीडीए की वेबसाइ पर जाकर अपनी आइडी जनरेट करनी होगी। इसके बाद फ्लैटों के विकल्प और साइज चुनेंगे। आखिर में पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। ड्रॉ के बाद भी अन्य प्रक्रिया ऑनलाइन के जरिये ही होगी। अधिकारियों ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र आवेदक को सरकारी योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी भी मिलेगी।
You Might Also Like
आप पार्टी ने एक और सीट से बदला उम्मीदवार, पार्षद आले मोहम्मद को मटियामहल से बनाया उमीदवार
नई दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को दिल्ली के मटिया महल विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार बदल दिए...
गुजरात के सूरत शहर के सचिन-मगदल्ला रोड पर चलती कार में अचानकर लगी आग, कपड़ा व्यापारी की मौत
सूरत गुजरात के सूरत शहर के सचिन-मगदल्ला रोड पर चलती कार में अचानकर आग लग गई। यह घटना सिटी प्लस...
हिमाचल प्रदेश में स्कूल बंद करने वाले मुद्दे को लेकर विपक्ष का सदन से वॉक आउट
धर्मशाला हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चौथे दिन विपक्ष ने सरकार के स्कूल बंद करने वाले मुद्दे पर वॉक आउट किया।...
युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने मध्यप्रदेश ने किया अनुकूल वातावरण का निर्माण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि युवा उद्यमियों को भारत, युवा उद्यमियों के परिश्रम से विश्व पटल...