ठंड से कांपा उत्तर भारत, दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई गलन, इन राज्यों में अलर्ट जारी
नई दिल्ली
कल से हो रही बारिश की वजह से आज कोहरा तो दिल्ली में नहीं है लेकिन सर्दी काफी बढ़ गई है। पूरा उत्तर भारत कड़कड़ाती ठंड में ठिठुर रहा है। देश के दिल यानी दिल्ली में आज सुबह से बारिश हो रही है, जिसने गलन में इजाफा कर दिया है।मालूम हो कि भारतीय मौसम विभाग ने आज के लिए पहले ही बारिश का अलर्ट जारी किया था।
विभाग के मुताबिक आज से लेकर अगले 24 घंटों में दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है तो वहीं राजगढ़, अलवर, दौसा, सोनीपत, दादरी, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, बदायूं, मोदीनगर, मथुरा, हाथरस, जिंद, पानीपत, करनाल समेत कई जगहों पर आज तेज बारिश की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में जारी शीतलहर के बीच शनिवार को अधिकतर इलाकों में हल्की बारिश हुई, आईएमडी ने देश के कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश की आशंका है और इस वजह से यहां ऑरेंज अलर्ट जारी है।
लुधियाना में घना कोहरा खराब दृश्यता की ओर ले जाता है। वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है, पर्यटक जमकर मजे ले रहे हैं, बहुत सारे लोगों ने स्नोफॉल की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर अगले हफ्ते भी जारी रहने वाला है। तो वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है, पर्यटक जमकर मजे ले रहे हैं, बहुत सारे लोगों ने स्नोफॉल की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।
कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर अगले हफ्ते भी जारी रहने वाला है। जबकि स्काईमेट के मुताबिक उत्तर भारत के राज्यों में अगले कुछ दिनों के दौरान मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन तमिलनाडु-कर्नाटक में बारिश हो सकती है, जबकि उत्तर भारत को हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सामना करना पड़ सकता है तो वहीं अगले 3 दिन नार्थ इंडिया के कई राज्य कोहरे और बर्फीली हवाओं की चपेटे में रहेंगे।
You Might Also Like
अब हर गांव-शहर तक दौड़ेगी सरकारी बस, करोड़ों यात्रियों को राहत
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार एक नई परिवहन कंपनी बनाने जा रही है। यह राज्य भर में चलने वाली सभी प्राइवेट...
उधमपुर में CRPF बंकर वाहन हादसा, 2 जवान शहीद, 12 घायल
उधमपुर जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां सीआरपीएफ का एक बंकर व्हीकल दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा...
ट्रंप की धमकियों के बावजूद शेयर बाजार बेफिक्र, टैरिफ और डॉलर के असर से अडिग रुपया
मुंबई डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर लगाए गए 25 फीसदी के टैरिफ को बुधवार को बढ़ाकर 50 फीसदी...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को आज देंगे रक्षाबंधन का शगुन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को आज देंगे रक्षाबंधन का शगुन रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को आज...