टोक्यो ओलंपिक: प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने खेल के प्रति दृढ़ संकल्प किया व्यक्त
टोक्यो
जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने शुक्रवार को एक बार फिर टोक्यो ओलंपिक के लिए अपना दृढ़ संकल्प व्यक्त किया है। सुगा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 'आशा और साहस' के प्रतीक के रूप में होगा। इसके लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं। इससे पहले भी पीएम सुगा ने भरोसा दिलाया था कि कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रित कर पहले से स्थगित ओलंपिक को सुरक्षित तरीके से आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा था कि ओलंपिक का आयोजन 'कोरोना वायरस के खिलाफ मानव की जीत का प्रतीक होगा।' उन्होंने कहा, 'हमारे पास संक्रमण को रोकने के पूर्ण उपाय होंगे। हम खेलों के आयोजन के लिए दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ें जो पूरे विश्व में उम्मीद और साहस प्रदान कर सके।'
वहीं, बीते बुधवार को ओलंपिक प्रमुख थॉमस बाक ने टोक्यो ओलंपिक के आयोजन को लेकर सब्र रखने को कहा था। उन्होंने कहा कि हम ओलंपिक के आयोजन के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं और इस पर काम कर रहे हैं कि इसका आयोजन किस प्रकार से किया जाए।
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक का आयोजन तय समय के अनुसार पिछले साल होना था लेकिन कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन की वजह से इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद जापानी आयोजकों और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने इसे इस साल 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच करने का फैसला किया।
You Might Also Like
पीसीबी ने की घोषणा, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए हुआ तैयार
लाहौर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने घोषणा की कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में नवीनीकरण और आधुनिकीकरण का काम 117...
अब धोनी ने अपने हरमू स्थित घर को भी 7 नंबर दे दिया, बना सेल्फी प्वाइंट
रांची रांची के राजकुमार और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का लकी नंबर 7 रहा है,...
चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल, फिर क्यों स्टॉइनिस ने ODI से लिया संन्यास
नई दिल्ली चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से ठीक दो हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे क्रिकेट...
लीजेंड 90 लीग: धवन की कप्तानी में दिल्ली रॉयल्स के लिए खेलेंगे रॉस टेलर, बोले- ‘ड्रेसिंग रूम साझा करने को लेकर रोमांचित हूं’
रायपुर रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार से लीजेंड 90 लीग की शुरुआत हो रही...