टीएमसी को बड़ा झटका, मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला के इस्तीफा, इसे नकारात्मक न लें: ममता
कोलकाता
ममता सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वो पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री थे। पश्चिम बंगाल में चुनावी बिगुल बज चुका है। इसी साल मई में विधानसभा चुनाव होंगे। इस बीच टीएमसी को बड़ा झटका लगा है। लक्ष्मी रतन के इस्तीफे के बाद ममता बनर्जी का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि कोई भी इस्तीफा दे सकता है।
ममता बनर्जी ने बताया कि लक्ष्मी रतन शुक्ला ने अपने त्याग पत्र में लिखा है कि वह खेल को अधिक समय देना चाहते हैं और एक विधायक के रूप में जारी रहेंगे। इसे नकारात्मक तरीके से न लें। आपको बता दें कि लक्ष्मी रतन शुक्ला मंत्री पद के अलावा हावड़ा के टीएमसी जिला अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है। उल्लेखनीय है कि लक्ष्मी रतन शुक्ला भारत के लिए तीन वनडे खेल चुके हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने राजनीति का रुख किया, बंगाल के हावड़ा उत्तर से विधायक बने। जिसके बाद ममता सरकार में उन्हें खेल और युवा मामलों के मंत्री का पद मिला। आपको बता दें कि हाल ही में ममता बनर्जी को एक बड़ा झटका लगा था। उनके करीबी और राज्य के परिवहन मंत्री सुवेंदु अधिकारी ने इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे। इतना ही नहीं सुवेंदु समेत 11 विधायक एक सांसद और एक पूर्व सांसद भी भाजपा में शामिल हुए थे।
इन सभी ने गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली थी। गौरतलब है कि अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज में अब तक हमेशा दीदी की तारीफ करने वाले शुक्ला का ये फैसला हैरान करने वाला है। वहीं बंगाल के पॉलिटिकल पंडित टीएमसी में जारी भगदड़ को सूबे में दीदी की सियासी जमीन खिसकने से जोड़ कर देख रहे हैं।
You Might Also Like
भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे, डिंडौरी में कोहरे की वजह से गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर लोग स्कूल-दफ्तर निकले
भोपाल भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे। डिंडौरी में कोहरे की वजह से गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर लोग स्कूल-दफ्तर...
इंदौर : रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी में उमड़ा भक्तों का सैलाब, दूसरे शहरों से भी पहुंचे लोग
इंदौर इंदौर में बाबा रणजीत हनुमान का स्वर्ण रथ सुबह करीब 11.15 बजे मंदिर परिसर पहुंचा। मंदिर के मुख्य पुजारी...
केन-बेतवा लिंक परियोजना से हर खेत तक पहुँचेगा पानी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
केन-बेतवा लिंक परियोजना से हर खेत तक पहुँचेगा पानी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आधुनिक भागीरथ पूर्व प्रधानमंत्री...
टीकमगढ़ के माथे पर लग रहा है विकास का तिलक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
टीकमगढ़ के माथे पर लग रहा है विकास का तिलक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना...