टिकैत फैमिली का ‘आशीर्वाद’, क्या वेस्ट यूपी से ‘आप’ की एंट्री कराना चाहते हैं संजय सिंह?
मुजफ्फरनगर
किसान आंदोलन (Kisan Andolan Latest News) को दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) मजबूती से समर्थन दे रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की टिकैत परिवार (AAP Tikait Family) से इन दिनों नजदीकी किसी से छिपी नहीं है। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव के लिहाज से आप आदमी पार्टी और टिकैत परिवार की एक फ्रेम में तस्वीर काफी अहम है। इसे यूपी में 2022 विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 'आप' सांसद संजय सिंह भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के पैर छूते हुए दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाने के लिए आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने सिसौली स्थित किसान भवन पहुंचने के बाद चौधरी नरेश टिकैत से भी मुलाकात की। यही नहीं, आप नेता ने नरेश टिकैत से इस बात का भी आग्रह किया कि वह विभिन्न राजनीतिक दलों को पत्र लिखें और किसान आंदोलन के लिए सहयोग मांगें।
संजय सिंह ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद
आप सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने रविवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। सांसद संजय सिंह ने टिकैत और मौजूद किसानों को किसान आंदोलन को लेकर 'आप' की ओर से सड़क से लेकर संसद तक लड़ी जा रही लड़ाई के बारे में बताया। आप नेता संजय सिंह ने भारतीय किसान यूनियन को विभिन्न दलों के नेताओं को पत्र लिखने को कहा है ताकि बिल वापसी को लेकर उन पर भी दबाव बनाया जा सके। आठ मार्च से संसद का सत्र फिर से शुरू होने जा रहा है।
नरेश टिकैत ने भी जताई सहमति
भारतीय किसान यूनियन प्रमुख नरेश टिकैत ने भी संजय सिंह के सुझाव पर सहमति जताई है। टिकैत ने कहा कि इससे कोई नुकसान के बजाए फायदा ही है। उधर, दिल्ली की केजरीवाल सरकार पहले दिन से किसान आंदोलन के समर्थन में खड़ी है। गाजीपुर बॉर्डर पर बिजली और पानी की आपूर्ति बंद किए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे आकर यह सुविधा बहाल कराई थी।
You Might Also Like
फिल्म में काम नहीं मिला तो जिस्म बेचने लगीं 4 एक्ट्रेस, पुलिस को देख लगीं कांपने
मुंबई पवई पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। जब पुलिस ने पवई के होटल में जाल...
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में दो गुटों में हिंसक झड़प, पुलिस ने पूरे इलाके में सस्पेंड की इंटरनेट सेवाएं
बीरभूम पश्चिम बंगाल में दो गुटों में हिंसक झड़प हुई है. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार दोपहर में बीरभूम के सैथिया...
31 मार्च से फिर बंद हो जाएगी पोस्ट ऑफिस की ये योजना… मिलता है तगड़ा ब्याज
नई दिल्ली महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) योजना में निवेश करने के लिए कम समय बचा है. सरकार ने महिला...
शेख हसीना के करीबी का बड़ा दावा, बांग्लादेश की पीएम के तौर पर वापस लौटेंगी, भारत को कहा थैंक्यू
कोलकाता बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबी सहयोगी और अमेरिका अवामी लीग के उपाध्यक्ष डॉ. रब्बी आलम ने...