नई दिल्ली
बिग बैश लीग के क्वॉलिफायर मैच में सिडनी सिक्सर्स की टीम ने एकतरफा मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई। पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में सिडनी की टीम ने जेम्स विंस की 98 रनों की नाबाद पारी के दम पर इस लक्ष्य को 17 ओवर में हासिल कर लिया। हालांकि, एंड्रयू टाय ने जेम्स विंस को उनका शतक नहीं पूरा करने दिया और आखिरी रन वाइड के तौर पर दे दिया, जिसके बाद विंस काफी गुस्से में भी नजर आए। दरअसल, सिडनी की पारी का 18वां ओवर शुरू और टीम को जीत के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी। जेम्स विंस उस समय 98 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे और लग रहा था और लगा रहा था कि वह अपना शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन एंड्रयू टाय ने ओवर की पहली ही गेंद वाइड फेंक दी और विंस अपनी सेंचुरी पूरी करने से चूक गए। इसके बाद विंस कुछ देर क्रीज पर ही खड़े रहे और टाय की तरफ गुस्से वाली नजरों से देखते रहे। हालांकि, बाद में उन्होंने टाय के साथ हाथ मिलाए और पर्थ के साथी खिलाड़ियों ने भी उनकी पारी की तारीफ की। सिडनी की टीम लगातार दूसरी बार बिग बैश लीग के फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। पिछले सीजन टीम ने इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था। पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से जोश इंग्लिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 69 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, टीम के कप्तान टर्नर ने आखिरी के ओवरों में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली।
You Might Also Like
मानसिकता योगदान देने की थी, फॉलो-ऑन बचाने के बारे में नहीं सोच रहा था : आकाश दीप
मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले, भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने खुलासा किया कि ब्रिसबेन में...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को शानदार करियर के लिए हार्दिक बधाई दी
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ऑफ-स्पिन मास्टर रविचंद्रन अश्विन को उनके शानदार करियर...
बुमराह को लेकर कोंस्टास कुछ ज्यादा नहीं सोच रहे
मेलबर्न युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास इस समय अपने ऊपर जसप्रीत बुमराह के वीडियो देखकर दबाव नहीं बनाना चाह रहे। 26...
भारत ने जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ मीडिया मैच का बहिष्कार किया: रिपोर्ट
मेलबर्न भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के बीच निर्धारित प्रेस मैच को रद्द कर दिया गया, क्योंकि कथित तौर पर भारतीय...