झारखंड में भी मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीख घोषित, करीब दोगुने होंगे परीक्षा केंद्र
रांची
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा तिथि जारी कर दी है। 9 मार्च से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होगी। दोनों परीक्षाएं 26 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा की विस्तृत डेटशीट जल्द जारी होगी। जैक के अध्यक्ष डॉ. अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि परीक्षा तिथि का निर्धारण कर दिया गया है। सिर्फ विषयवार परीक्षा की तिथि जारी नहीं की गई है। इसे भी शीघ्र जारी कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी, ताकि कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत परीक्षा का आयोजन किया जा सके। हाल ही में सीबीएसई ने परीक्षा तिथि जारी की थी। सीबीएसई की परीक्षा 4 मई से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
अब तक राज्य में 1400 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाती थी। लेकिन इस बार इनकी संख्या पहले से अधिक होगी। कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर परीक्षार्थियों के बीच एक निश्चित दूरी बनाकर परीक्षा संचालित की जाएगी। जैक ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में हुई एक बैठक में विभिन्न स्कूलों को परीक्षा की तैयारी से संबंधित दिशा-निर्देश जैक के सचिव द्वारा दिया गया था।
मौजूदा स्थिति को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की बैठने की क्षमता को आधा किया जाएगा। जैक की ओर से तमाम केंद्र संचालक, प्रधानाध्यापकों को सीसीटीवी कैमरा दुरूस्त करने को लेकर निर्देश दिया गया है। जिन विद्यालयों में सीसीटीवी नहीं है, वहां सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। अतिरिक्त जरूरत पड़ने पर इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेजों में भी परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं।
You Might Also Like
दिशोम गुरु शिबू सोरेन पंचतत्व में हुए विलीन, नम थीं सभी की आंखें
रांची दिशोम गुरु शिबू सोरेन पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया...
बिहार के युवाओं को बड़ी राहत: शिक्षक पदों में 84.4% आरक्षण पर कैबिनेट की मुहर
पटना चुनावी साल में बिहार की नीतीश सरकार ने शिक्षक बहाली में 84.4 प्रतिशत डोमिसाइल लागू किया है। मुख्यमंत्री नीतीश...
दो वोटर ID रखने पर पड़ेगा भारी! जानिए EPIC के नियम और सज़ा का प्रावधान
पटना बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की लगातार...
बिहार में नक्सलवाद की कमर टूटी, अब सिर्फ 3 हथियारबंद नक्सली बचे : ADG कुंदन कृष्णन
पटना नक्सलवाद पूरे देश के लिए एक बड़ी समस्या है। लाल आतंक का नारा बुलंद करने वाले नक्सलियों ने कई...