रोहतक
रोहतक के मायना गांव के अमित पंघाल 52 किग्रा भार वर्ग में दुनिया के नंबर एक मुक्केबाज हैं। वह टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुके हैं। देश को पंघाल से ओलंपिक में पदक की उम्मीद है, लेकिन उनसे एक रैंक नीचे उज्बेकिस्तान के रियो ओलंपिक चैंपियन शाखोबिदिन जोइरोव इसमें सबसे बड़ी बाधा हैं। पंघाल व जोइरोव के बीच तीन बार मुकाबला हुआ है और तीनों बार पंघाल को हार का सामना करना पड़ा है।
जोइरोव ने सितंबर 2019 में विश्व चैंपियनशिप के फाइनल और इसके बाद गवर्नर कप में भी पंघाल को मात दी थी। यही नहीं, जोइरोव ने बीते सोमवार को दुबई में एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में भी पंघाल को विवादित फैसले में हराया। वैसे, पंघाल कड़े अभ्यास के साथ ही जोइरोव के पुराने मुकाबलों के वीडियो देखकर उनकी कमजोरी तलाश रहे हैं। अगर टोक्यो में पंघाल जोइरोव को हरा देते हैं तो फिर देश के लिए पदक पक्का है।
अमित पंघाल वर्ष 2020 में लॉकडाउन के दौरान घर पर ही थे। स्टेडियम और जिम बंद थे, इसलिए घर के आंगन में ही नीम के पेड़ पर बॉक्सिंग बैग बांधकर अभ्यास किया। इसके बाद राष्ट्रीय कैंप में चले गए, जहां उनके निजी कोच अनिल धनखड़ उन्हें ओलंपिक के लिए तैयारी करा रहे हैं। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए पंघाल का पदक ओलंपिक में पक्का है, लेकिन वे स्वर्ण पदक के लिए कितनी मेहनत करेंगे ये देखने वाली बात होगी।
You Might Also Like
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा,सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-5 प्लेयर, रोहित शर्मा का दूसरा नंबर
मुंबई आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। यहा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन...
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स भी पूरी शिद्दत से आईपीएल के लिए लगी, बल्लेबाजों की फौज, स्पिनर्स भी खूब
मुंबई आईपीएल 2025 शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। सभी टीमें इसके लिए तैयारी में जुट गई हैं।...
मुंबई इंडियंस को आगामी सीजन में बड़ा झटका लग सकता है, जसप्रीत बुमराह शुरुआती मैचों से हो सकते हैं बाहर
मुंबई मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से कुछ दिनों से क्रिकेट के मैदान से बाहर...
भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में लॉर्ड्स को होगा 4 मिलियन पाउंड का नुकसान, इसकी वजह है भारत
लंदन भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई न कर पाने से लॉर्ड्स को जून में इस पांच...