Latest Posts

देश

जॉइंट सेक्रटरी हेल्थ लव अग्रवाल के भाई का खेत के नजदीक मिला शव, गोली लगने से मौत

18Views

सहारनपुर
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के पिलखनी स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शख्स को किसी ने गोली मारी है। मृतक की शिनाख्त सहारनपुर के प्रसिद्ध सीए के पुत्र और केंद्र में तैनात आईएएस अधिकारी लव अग्रवाल के भाई के रूप में हुई है। मृतक के परिवारवालों ने शव के पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी देहात भी मौके पर पहुंचे। एसपी देहात का कहना था कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। मृतक के परिवारवालों ने इनकार कर दिया इसी वजह से बगैर पोस्टमॉर्टम कराए शव उन्हें सौंप दिया गया है। कोतवाली सदर बाजार के ग्रीन पार्क निवासी अंकुर अग्रवाल की अंबाला रोड स्थित पिलखनी इंडस्ट्रियल एरिया में में प्रथम मेटल नाम से फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में बैटरी में डालने वाले सेल बनाए जाते हैं। अंकुर अग्रवाल के पिता शहर के मशहूर सीए केजी अग्रवाल और भाई लव अग्रवाल आईएस अधिकारी हैं। पुलिस ने जानकारी दी कि अंकुर अग्रवाल के सुबह 11 बजे घर से निकलने बाद से लापता थे। यह सूचना दोपहर के समय उनके परिवारवालों ने ही पुलिस को दी थी। घर से निकलने के बाद अंकुर ने किसी का भी फोन रिसीव नहीं किया था। पुलिस ने मोबाइल ट्रेस किया तो लोकेशन पिलखनी में मिली थी लेकिन पुलिस उन तक पहुंच नहीं सकी थी। शाम के समय सूचना मिली कि अंकुर अग्रवाल का गोली लगा शव फैक्ट्री के निकट एक खेत में पड़ा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया।

खेत के नजदीक पड़ा था पिस्टल और…
पुलिस के मुताबिक, अंकुर अग्रवाल की कनपटी पर गोली लगी थी और उनका लाइसेंसी पिस्टल भी नजदीक ही खेत के पास पड़ा था। मामले की जानकारी मिलने पर परिजन भी पहुंच गए। परिवारवालों ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। सरसावा थाना पुलिस ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव का पंचनामा कर परिवारवालों को सौंप दिया है। मामले को लेकर एसपी देहात अतुल शर्मा का कहना था कि परिवारवालों ने पोस्टमॉर्टम नहीं कराया इसलिए मृतक का शव उन्हें सौंप दिया गया है। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

admin
the authoradmin