छत्तीसगढ़

जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड में स्पर्श अध्यक्ष एवं प्रेक्षा सचिव नियुक्त

11Views

रायपुर
राजेश अग्रवाल (डायरेक्टर-जेसीआई इंडिया सीनेट बोर्ड एवं  चेयरमैन-मैक कॉलेज) के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड की स्थापना की गई जिसमें स्पर्श लखीना को अध्यक्ष एवं प्रेक्षा सोंडागर को सचिव नियुक्त किया गया।

गत दिनों जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल के सौजन्य से जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड के कार्यकारिणी का चयन सर्वसम्मति से किया गया। उस कार्यक्रम में 30 सदस्यों की कार्यकारणी का चयन जेसीआई रायपुर के सुपर चैप्टर कोच जेसीआई सिने. अमिताभ दुबे, सुपर चैप्टर कोओडीर्नेटर जेसीआई सिने. लीना वाढेर, चैप्टर डायरेक्टर जेसीआई सिने. चित्रांक चोपड़ा, कोओडीर्नेटर जेसीआई सिने. रूमा पटेल, जेसीआई सिने. जया अरोरा, जेसी आंचल पंजवानी, प्रभारी जेसीआई सिने. रुपाली दुबे व जेसीआई के सभी वरिष्ठ सदस्य की उपस्थिति में किया गया। साथ ही उपाध्यक्ष उमंग नायक, हिमांशु रे, युवराज बाजपाई, एकसजोत सिंह, हर्षा साहू, सहसचिव उन्नति अवधिया, कोषाध्यक्ष दीपेश यादव, ग्रीटर अब्बास कपासी, पी. आर. ओ. कृति अग्रवाल, एडिटर काजोल परमार, को-एडिटर अफरोज आलिया कादरी, जी एन डी आॅफिसर अंजलि स्वर्णकार, ब्लड डोनेशन आॅफिसर कुंदन साहू, हेड आॅफ डायरेक्टर मल्लिकार्जुन व डायरेक्टर स्नेहल राहतगांवकर, कंचन रामसिंघानी, अंजली वर्मा, दक्षा परमार, गोपी राम सोनकर, प्रीती तांडी, रूचि चौहान, अभिजित चक्रवर्ती, एबल. बी. थॉमस, रुचिका कापसे, साकेत अग्रवाल, रोशन साहू, पूर्वी टोंक, विकास गावरी का चयन किया गया7 लगभग 100 सदस्यों ने मैक यूनाइटेड की सदस्यता ली।

उक्त चयन के पश्चात् वामा कैपिटल की अध्यक्ष सुजेसी आस्था गुप्ता व आईपीपी शीतल उपाध्याय ने घोषणा की कि उपरोक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण अतिशीघ्र भव्य समारोह के रूप में किया जायेगा।

admin
the authoradmin