पटना
बिहार में जूनियर (पीजी) डॉक्टरों के मानदेय में 36 से 41 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी गयी है। राज्य सरकार ने इनके मानदेय में 18 हजार से 23 हजार रुपये का इजाफा किया है। बढ़ोतरी एक जनवरी 2020 की तिथि से ही की गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव कौशल किशोर ने इस संबंध में विभागीय संकल्प जारी कर दिया है।
हाल ही जूनियर डॉक्टरों ने मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर नौ दिनों तक सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कार्य बहिष्कार व हड़ताल की थी। 31 दिसंबर 2020 को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व विभागीय अधिकारियों के साथ वार्ता के दौरान मिले आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गयी थी। सोमवार को विभाग द्वारा जारी संकल्प के अनुसार अब पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों को 68,545 रुपये, दूसरे वर्ष के छात्रों को 75,399 रुपये और तीसरे वर्ष के छात्रों को 82,938 रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा।
इस प्रकार पहले वर्ष के मानदेय में 36 फीसदी, दूसरे वर्ष के मानदेय में 41 फीसदी और तीसरे वर्ष के मानदेय में 38 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है। वर्तमान में जूनियर डॉक्टरों को पहले वर्ष में 50 हजार रुपये, दूसरे वर्ष में 55 हजार रुपये और तीसरे वर्ष में 60 हजार रुपये मानदेय प्रतिमाह भुगतान किया जा रहा था। विभागीय संकल्प के अनुसार तीन साल पर इनके मानदेय में वृद्धि की जानी है। आदेश में कहा गया है कि कर्तव्य से अनधिकृत रूप से अनुपस्थिति के मामले में प्रतिमाह छात्रवृत्ति की राशि में आनुपातिक कटौती करके ही राशि का भुगतान किया जाएगा। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन, पीएमसीएच के अध्यक्ष डॉ. हरेन्द्र ने इजाफे के लिए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार जताया है।
You Might Also Like
तेजस्वी यादव का नीतीश पर बड़ा वार, कहा- ‘चिट मिनिस्टर’
पटना बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' में भाषा की सारी सीमाएं टूट गईं। प्रधानमंत्री मोदी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की...
बिहार चुनाव से पहले NDA में दरार! चिराग पासवान की नई मांग से बिगड़े समीकरण
पटना बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही NDA के भीतर सीट बंटवारे पर खींचतान तेज हो गई है।...
CM हेमंत का बिहार दौरा: राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा में देंगे साथ, करेंगे जनसभा को संबोधित
रांची 17 अगस्त से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में वोट अधिकार यात्रा की शुरूआत की थी। कल राहुल...
झारखंड में खुलने वाला 2200-बेड का किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, मिलेगा सभी आधुनिक इलाज
रांची झारखंड के रांची में 2200 बेड का विश्व-स्तरीय किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनेगा। स्वास्थ्य, आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री...