जूते के नीचे ‘ठाकुर’ लिखा होने पर हिरासत में लिए दुकानदार को पुलिस ने छोड़ा
बुलंदशहर
बता दें कि गुलावठी निवासी बजरंग दल के नगर संयोजक विशाल चौहान ने गुलावठी थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ 153 ए, 323 व 504 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी।बुलंदशहर में जूतों के सोल पर जातिसूचक शब्द (ठाकुर) लिखे जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ जांच के बाद 153ए धारा (धर्म, भाषा, नस्ल वगैरह के आधार पर लोगों में नफरत फैलाने की कोशिश) हटा दी है। आरोपी दुकानदार को छोड़ दिया गया है। विशाल चौहान ने रिपोर्ट में कहा था कि टाउन स्कूल के निकट एक होटल के बराबर में वह जूते खरीदने के लिए रुक गया। जूतों के सोल पर जातिसूचक शब्द लिखा हुआ था।
उसने दुकानदार से जातिसूचक शब्द लिखे जूते बेचने का विरोध किया। इसपर दुकानदार ने उसके साथ मारपीट की। उक्त मामला सोशल मीडिया पर छाने व उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद पुलिस ने विवेचना के बाद दुकानदार के विरुद्ध 153ए धारा हटा ली है। गुलावठी थाना प्रभारी सचिन मलिक ने बताया कि आरोपी दुकानदार उक्त जूता गाजियाबाद से खरीदना बता रहा है।
इसकी जांच की जा रही है। जूता बनाने वाली कंपनी का पता लगाने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। अतुल श्रीवास्तव, एसपी सिटी ने बताया कि गुलावठी थाने में विशाल चौहान ने जातिसूचक शब्द लिखे जूते बेचने के संबंध में दुकानदार की शिकायत की थी, जिसके आधार पर 153ए, 323 व 504 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। विवेचना में धारा 153ए की बात गलत पाई गई है। पुलिस जांच के बाद मारपीट का मामला पाया गया। अन्य धाराओं पर विवेचना की जा रही है।
You Might Also Like
यूपी और पंजाब पुलिस ने मिलकर बड़ा एनकाउंटर किया, 3 आतंकी ढेर
पीलीभीत उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3...
महाकुंभ 2025 : आधुनिक उपकरणों से स्वच्छता, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की तैयारी
महाकुंभ नगर. महाकुंभ-2025 में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्नानार्थियों को स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण प्रदान करने के...
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सात जनवरी को बरेली कोर्ट में तलब
बरेली. कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी के आर्थिक सर्वेक्षण संबंधी बयान को लेकर बरेली जिला एवं सत्र न्यायालय ने उन्हें...
महाकुंभ में कॉल करते ही 30 मिनट में पहुंचेगी ऑटोमेटिक ब्लोअर मिस्ट
महाकुंभनगर महाकुंभ में इस बार स्वच्छता के लिहाज से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम योगी के निर्देश पर...