मुरैना
कलेक्टर अनुराग वर्मा के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक डी.के. सिद्धार्थ की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार मुरैना में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत महिला सुरक्षा जागरूकता ’’सम्मान’’ कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती उपासना राय, सहायक संचालक महेन्द्र सिंह अम्ब, जिला शिक्षाधिकारी सुभाष शर्मा, आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक मुकेश पालीवाल, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी चंचल मोदी, किशोर न्याय बोर्ड मुरैना के सदस्य राकेश शिवहरे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती उपासना राय ने ’’सम्मान’’ कार्यक्रम के तहत 11 जनवरी से 26 जनवरी 2021 तक आयोजित विभिन्न गतिविधियोें की विस्तृत रूपरेखा से समस्त उपस्थित प्रतिभागियों एवं समिति के सदस्यों से साझा किया गया। स्ंायुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास डी.के. सिद्वार्थ द्वारा चिन्हित हाॅट स्पाॅट स्थानों पर विद्युत की व्यवस्था एवं प्रभारी हाॅट स्पाट बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही चिन्हित स्थानों पर समीप के थाना प्रभारी एवं बीट प्रभारी का संपर्क नम्बर लिखवाने हेतु कहा गया। बैठक में सभी समिति के सदस्यों द्वारा एक-एक कर उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्यन हेतु अपने-अपने विचार एवं सुक्षाव दिये गये, जिन्हें आयोजित ’’सम्मान’’ गतिविधियों में सम्मिलित किया जाकर कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गयी।
You Might Also Like
नर्मदा एक्सप्रेस से गिरा युवक, प्लेटफॉर्म पर घंटों पड़ा रहा, डॉक्टर की टीम नहीं पहुंची समय पर
भोपाल भोपाल रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह हुई घटना ने रेलवे प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी लापरवाही को उजागर...
24 घंटे में दूसरी बार हमला: जीतू पटवारी पर बोतल और कंकड़ फेंके गए
नीमच सोमवार की दोपहर में नीमच दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी पर आज एक...
बच्चों में एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करें : मंत्री सिंह
भोपाल स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि देश में राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के...
होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय में थायराइड विकार एवं मोटापे की विशेषज्ञ इकाई शुरू
भोपाल भोपाल स्थित शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सालय परिसर में आयुष मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में हाइपोथायरायडिज्म एवं...