जिला प्रशासन द्वारा आज राजधानी के तीन केन्द्रों पर ड्राय-रन, खामियों पर होगी नजर
भोपाल
जिला प्रशासन ने कोरोना के टीके के ड्राय रन यानी रिहर्सल की तैयारियां पूरी कर ली हैं. ये ड्राय रन शनिवार को भोपाल के तीन केन्द्रों पर किया जाएगा. प्रशासन ने इसके लिए सिविल डिस्पेंसरी गोविंदपुरा, जेके अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधी नगर को चुना है. ड्राय रन के दौरान हर केंद्र पर 25 लोगों को बुलाया जाएगा.
ड्राय रन और वास्तविक वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य आयुक्त संजय गोयल ने जेपी अस्पताल में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें कलेक्टर अविनाश लवानिया भी मौजूद थे. इस बैठक में तय हुआ कि तीनों केंद्रों पर 25-25 हेल्थ वर्कर टीकाकरण के लिए पहुंचेंगे और टीकाकरण की तैयारियां देखेंगे. इस दौरान COVID-19 टीकाकरण के प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा. टीके के लिए सुबह 9 से 11 बजे के बीच का समय तय किया गया है. इसके बाद उन्हें छद्म टीका लगाया जाएगा. पूरी प्रक्रिया उसी तरह से होगी, जिस तरह असली टीका लगाने को लेकर की जाएगी.
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि तीनों केंद्रों पर 5-5 वैक्सीन ऑफिसर की टीम रहेगी. इसके साथ सुपरवाइजर और इंटरनल मॉनिटर के साथ एक्सटर्नल मॉनिटर भी कार्रवाई को देखेंगे. स्वास्थ्य आयुक्त गोयल ने कहा कि इसे ड्राय रन की तरह न लें, बल्कि इसे असली टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा मानें. डॉ. शुक्ला ने बताया कि इस रिहर्सल पर सरकार की नजर है, इसमें खामियां देखी जाएंगी और इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी.
स्वास्थ्यकर्मियों का डाटा भारत सरकार के पोर्टल पर दर्ज है. वहां से स्वास्थ्यकर्मियों को एसएमएस भेजकर टीकाकरण बूथ पर पहुंचने को कहा जाएगा. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश अहिरवार ने बताया कि एसएमएस में टीका लगाने का समय भी बताया जाएगा. एक केन्द्र में 25 स्वास्थ्यकर्मियों को बुलाया जाएगा. पहचान पत्र से उनका वेरिफिकेशन होगा. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी को वही पहचान पत्र लेकर जाना होगा, जो पंजीयन के दौरान दिया है. इसके बाद छद्म टीका लगाया जाएगा.
टीका लगाने के बाद उन्हें निगरानी कक्ष में आधे घंटे के लिए बैठाया जाएगा. टीका लगने के बाद एक एसएमएस आएगा. इसमें लिखा होगा कि आपको सफलतापूर्वक कोरोना का टीका लगा दिया गया है. दूसरा टीका लगाने की तारीख के बारे में बाद में एसएमएस भेजा जाएगा. हकीकत में भी टीका लगने की यही प्रक्रिया होगी.
You Might Also Like
गुरु पूर्णिमा पर्व 10 जुलाई को, गायन-वादन एवं नृत्य से गुरु की महानता के प्रति आदर प्रकट करेंगे प्रतिष्ठित कलाकार
भोपाल ''गुरु पूर्णिमा'' भारत की एक महान सांस्कृतिक परंपरा है, जो गुरु-शिष्य संबंध को आदर और श्रद्धा के साथ मनाने...
इंदौर में लव जिहाद का खुलासा! ‘राहुल’ निकला फहीम, 40 हिंदू लड़कियों से अश्लील चैट
इंदौर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बीते दिन बुधवार को चिकित्सक नगर के होटल गोल्डन स्काई में मुस्लिम युवक को...
नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नगरीय क्षेत्रों में उद्यानों और नगर वनों के विकास को प्रोत्साहित किया जाए सभी आवासीय परियोजनाओं में पौध-रोपण को दें...
नव-प्रवेशित छात्राओं का भारतीय परम्परानुसार हुआ स्वागत
भोपाल सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपाल में 1 से 3 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम समारोहपूर्वक...