Latest Posts

Uncategorized

जापान के सूमो पहलवान कोविड-19 पॉजिटिव

8Views

तोक्यो
जापान में इस सप्ताहांत शुरू होने वाले टूर्नामेंट की तैयारी कर रहा मंगोलियाई मूल का एक सूमो पहलवान कोविड-19 जांच में पॉजीटिव पाया गया है। जापान सूमो संघ ने मंगलवार को बताया कि इस पहलवान को हाकुहो के नाम से जाना जाता है।

सूंघने की क्षमता प्रभावित होने के बाद उनकी जांच कराई गयी थी। कोरोना वायरस के चपेट में आने वाले वह जापान का पहले शीर्ष रैंकिंग वाले सूमो पहलवान है। हाकुहो ‘योकोजुना’ यानि सूमो कुश्ती के चैम्पियन हैं।

admin
the authoradmin