उत्तर प्रदेश

जल्दी जारी होगी आईपीएस तबादलों सूची

6Views

लखनऊ 
तबादलों में ज्यादा बदलाव रेंज और जिलों की तैनाती में होने की संभावना है। तबादला सूची कभी भी जारी हो सकती है। यूपी कैडर के 22 आईपीएस अफसरों की प्रोन्नतियों के बाद से ही तबादलों की अटकलें लगाई जानी लगी थीं। प्रदेश सरकार ने गुरुवार को सात आईजी को एडीजी, छह डीआईजी को आईजी और आठ एसएसपी को ‌डीआईजी पद पर प्रोन्नत करने का आदेश जारी किया था। एडीजी पद पर प्रोन्नत होने वाले वर्ष 1996 बैच के आईपीएस अफसरों में से ए. सतीश गणेश आगरा रेंज और विजय सिंह मीना वाराणसी रेंज में आईजी पद पर कार्यरत थे। दोनों पहली जनवरी से एडीजी पद पर प्रोन्नत हो गए हैं। 

इस तरह आगरा व वाराणसी के जोन व रेंज दोनों में एडीजी हो गए हैं। आईजी कानून-व्यवस्था के पद पर कार्यरत ज्योति नारायण भी एडीजी पद पर प्रोन्नत हो गए हैं। पुलिस मुख्यालय में आईजी पद पर कार्यरत नवनीत सिकेरा व डॉ. एन. रविन्दर, आईजी फायर सर्विस विजय प्रकाश और आईजी एसटीएफ अमिताभ यश भी पहली जनवरी से एडीजी बन गए हैं। डीआईजी से आईजी पद पर प्रोन्नत होने वालों में वर्ष 2003 बैच के आईपीएस मोदक राजेश डी. राव, विनय कुमार यादव, हीरालाल, शिव शंकर सिंह, डॉ. राकेश सिंह व राजेश कुमार पांडेय शामिल हैं। इनमें मोदक राजेश डी. राव गोरखपुर रेंज, डॉ. राकेश सिंह देवीपाटन रेंज और राजेश पांडेय बरेली रेंज में ही डीआईजी से प्रोन्नत होकर आईजी बन गए हैं। विनय कुमार यादव आईजी अभियोजन, हीरालाल आईजी ईओडब्ल्यू व शिवशंकर सिंह आईजी पीटीसी के पद पर प्रोन्नत हो गए हैं।

इसी तरह एसएसपी से डीआईजी पद पर प्रोन्नत होने वालों में वर्ष 2007 बैच के आईपीएस अमित पाठक, विनोद कुमार सिंह, जोगेन्दर कुमार, रवि शंकर छवि, प्रतिभा अंबेडकर, नितिन तिवारी, अशोक कुमार-तृतीय व अनिल कुमार सिंह शामिल हैं। इनमें अमित पाठक वाराणसी, जोगेन्दर कुमार गोरखपुर व विनोद कुमार सिंह कुशीनगर के पुलिस कप्तान हैं। तीनों पहली जनवरी को डीआईजी पद पर प्रोन्नत हो चुके हैं।

admin
the authoradmin