प्यार एक ऐसा एहसास है जिसमें सबकुछ बहुत ही खुशनुमा लगता है, लेकिन जब यह एक रिलेशनशिप की तरफ बढ़ता है तो सब कुछ बदला हुआ नजर आता है। आज भी एक रिश्ते में लड़कियों के लिए अलग ढांचे बने हुए हैं, जिसमें उनसे फिट रहने की उम्मीद की जाती है। लड़कों के मुकाबले लड़कियों को न सिर्फ बात-बात पर ताने दिए जाते हैं, बल्कि उनसे घर की सभी जिम्मेदारी उठाने की आस भी लगाई जाती है। घर की मुर्गी दाल बराबर जैसे न जाने कितने जोक्स महिलाओं पर बन चुके हैं, जो कहीं न कहीं उन्हें अपमानित करने से ज्यादा कुछ और बयां नहीं करते।
कपल्स के बीच आपने अक्सर देखा होगा कि खाने बनाने से लेकर घर की साफ-सफाई करने तक, हर चीज का बोझ महिलाओं पर ही रहता है और अगर वे ऐसा न करें तो उन्हें बेकार या किसी काम की नहीं जैसी कैटेगरी में डाल दिया जाता है। समाज में आज भी एक रिश्ते में लड़कियों को खास महत्व न देने का सिलसिला थमा नहीं है। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने दीपिका (Deepika Padukone) को लेकर एक ऐसी बात कह दी थी, जिसे सुनकर आप भी हैरानी में पड़ जाएंगे। (फोटोज साभार – इंडिया टाइम्स)
'मेरे लिए दीपिका दाल-चावल की तरह हैं'
दरअसल, रणबीर ने अपने एक इंटरव्यू में दीपिका को लेकर बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा था, 'दीपिका मेरी जिंदगी में बहुत ही अहमियत रखती थीं। वह मेरे लिए किसी दाल चावल से कम नहीं थीं। जैसे आप बाहर जाते हो तो सैंडविच और बर्गर जैसा कुछ खाते हो, लेकिन घर आने पर आपको दाल चावल ही अच्छा लगता है। वैसे ही कुछ मेरे लिए वह भी थीं। उनके साथ मुझे आराम मिलता है।'
एक्टर ने भले ही यह बात मस्तानी की उनकी लाइफ में जगह बताते हुए कही थी। मगर अक्सर लोग इस तरह ही अपनी पार्टनर का खुलेआम मजाक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। रिश्ते में पार्टनर्स कई बार अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी का कहने के लिए तो सम्मान करते हैं, लेकिन ऐसी बाते करते हुए उनकी अहमियत को सिर्फ घर की चार दीवारी के अंदर तक ही सीमित कर देते हैं। जो महिलाओं को तकलीफ देने के साथ उनको अपमानित भी महसूस कराता है।
महिला पार्टनर की अहमियत सिर्फ घर तक सीमित क्यों?
महिलाओं को घर के अंदर अकेले में तो तारीफ के दो शब्द सुनने को मिल जाते हैं, लेकिन खुलेआम अपने पार्टनर से प्रशंसा अब भी कम ही मिलती है। आधुनिक युग में जहां लड़कियां हर एक फील्ड में लड़कों से कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। वहीं एक रिलेशनशिप में अब भी पुरुष अपनी साथी को दोस्तों या परिवारवालों के सामने उतनी बराबरी का दर्जा नहीं दे पाते हैं।
अगर आपका पार्टनर आपकी इम्पॉर्टेंस को सिर्फ घर तक सीमित रखता है और बाहर जाने पर उतनी वेल्यू नहीं देता, तो इसे हल्के में लेने से बचें। एक रिश्ते में साथी का महत्व चाहे घर के बाहर हो या अंदर, एक जैसा ही रहना चाहिए, लेकिन अगर आपके साथ पार्टनर का बिहेवियर दोनों जगह बदला हुआ है तब आपको इस बारे में तुरंत ही उनसे बात करने की जरूरत होती है।
रिश्ते में सम्मान की बराबर की हकदार
एक रिश्ते में अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपको कुछ भी कहने या सुनाने का हक रखता है, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। किसी भी रिलेशनशिप को हेल्दी तभी कहा जाता है, जब उसमें दोनों पार्टनर्स को बराबर से हक मिले। महिलाओं को इस बात को समझना होगा कि जब भी आपका पार्टनर किसी पार्टी या परिवार के सामने कमतर दिखाए, तो आपको इस पर रिएक्ट करना होता है।
अगर आप पार्टनर की इन आदतों को इगनोर करने लग जाती हैं, तो उन्हें कुछ भी बोलने की पूरी छूट मिल जाती है। साथ ही आपको अपने पार्टनर को इस बात का एहसास भी कराना होगा कि जिस तरह आप उन्हें सम्मान देती हैं, वैसे ही उन्हें भी आपकी इनसल्ट करने का कोई अधिकार नहीं है। अगर आपके ऐसा करने के बाद भी उनके बर्ताव में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता है, तो ऐसे रिश्ते में आपको तकलीफ के सिवा कुछ नहीं मिलेगा। 'OMG! तुम्हें खाना बनाना नहीं आता', डिनर टेबल पर जब विद्या बालन को मिला था ताना, शादी के बाद कितनी लड़कियों का होता है यही हाल?
महिला पार्टनर को नहीं लेते सीरियसली
अगर आपका पार्टनर आपको सिर्फ घर की मुर्गी दाल बराबर बता रहा है औऱ आपको कुछ नहीं समझता है, तो इसे इग्नोर न करें। ऐसा साथी न सिर्फ आपके इमोशन्स के साथ खेल रहा होता बल्कि समय आने पर आपको छोड़ भी सकता है। कई बार महिलाएं अपने साथी की ऐसी बातों को इस उम्मीद में सहन करती चली जाती है कि एक वह बदल जाएगा। मौका देना अच्छी बात है, लेकिन जब लगातार आपके पार्टनर का रवैया इसी तरह का हो, जहां आप उसके लिए बहुत महत्व नहीं रखतीं तो आपको इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। एक रिलेशनशिप में कुछ गड़बड़ महसूस होने पर महिलाओं को सख्त रुख अपनाना चाहिए, ताकि वह पार्टनर को सबक सिखा सकें। पार्टनर नहीं करता है आपकी परवाह, कहीं आपके बैंक बैलेंस में तो नहीं दिलचस्पी
कहीं धोखा तो नहीं दे रहा पार्टनर
एक रिलेशनशिप में होने के बावजूद जब पार्टनर अक्सर अकेले बाहर जाने लगे, तो इस ओर ध्यान देने की जरूरत होती है। कई बार प्यार में होते हुए भी पुरुष किसी दूसरी महिला की तरफ आकर्षित होने लगते हैं, उसके बाद वे न सिर्फ आपको दूसरों को कम्पेयर करने लगते हैं बल्कि आपके साथ वक्त बिताना भी कम कर देते हैं। ऐसे में आपको थोड़ा चौकन्ना होकर अपने पार्टनर पर नजर रखनी चाहिए, हो सकता है साथी का कहीं अफेयर चल रहा हो जिसके कारण उसका बर्ताव आपके प्रति बदल गया हो।
You Might Also Like
वजन कम करना आसान और उसे मेनटेन रखना आसान काम नहीं, बिना सर्जरी-दवा डॉक्टर ने किया कायापलट
नई दिल्ली वजन कम करना आसान और उसे मेनटेन रखना आसान काम नहीं। यह बात हम 2024 ओलिम्पिक्स में रेसलर...
होली पर लगानी है शगुन की मेहंदी, उंगलियों के लिए जरूरी हैं बेस्ट डिजाइन
हिंदू धर्म में किसी भी त्योहार या फिर पूजा से पहले मेहंदी को लगाना शगुन माना जाता है। होली का...
होली पर हों रेडी इन कलरफुल फैशन टिप्स के साथ, दिखेंगी स्टाइलिश
होली पर रंग खेलने के साथ ही अगर आपने अभी तक आफ्टरपार्टी के बारे में नहीं सोचा है। ये ब्युटीफुल...
इंटरनेशनल वुमन डे पर महिलाओं को बनाकर खिलाएं टेस्टी पैनकेक
नई दिल्ली सुबह उठते ही लोग घर की महिलाओं से पूछते हैं कि आखिर आज नाश्ते में क्या बना है।...