जब ‘तारक मेहता’ ऐक्ट्रेस आराधना शर्मा संग हुआ कास्टिंग काउच, बोलीं- पापा तक के साथ रुकने में दिक्कत हुई
टीवी ऐक्ट्रेस आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) ने हाल ही में कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस पर बात की। यह घटना तब की है जब उन्होंने ऐक्ट्रेस के तौर पर करियर की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि कास्टिंग के लिए उन्होंने एक शख्स से मुलाकात की थी और जब दोनों स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे, तब कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें छूने की कोशिश की। इससे वह काफी असहज हो गईं। ऐक्ट्रेस ने तुरंत उसे धक्का दिया और कमरे से निकल गईं।
हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बातचीत में आराधना ने बताया, 'एक घटना मेरे साथ 4-5 साल पहले हुई थी जिसे भूल नहीं सकती हूं। मैं पुणे में पढ़ रही थी और यह मेरे होमटाउन रांची में हुआ। एक शख्स था जो मुंबई में कास्टिंग कर रहा था। मैं पुणे में मॉडलिंग असाइनमेंट्स कर रही थी और थोड़ा-बहुत नाम हुआ था।'
धक्का देकर कमरे से भागी
ऐक्ट्रेस के मुताबिक, 'मैं रांची गई क्योंकि उसने कहा था कि वह रोल के लिए कास्टिंग कर रहा है। हम एक कमरे में स्क्रिप्ट रीडिंग कर रहे थे और उसे मुझे टच करने की कोशिश की। मैं समझ नहीं पाई कि क्या हो रहा था। मुझे यही याद है कि मैंने उसे धक्का दिया, दरवाजा खोजा और भाग निकली। मैंने कुछ दिनों इसे किसी के साथ शेयर नहीं किया। स्क्रिप्ट में एक लव सीन था। यह बेहद बुरा था।'
परिवार के लोगों ने मिलने से रोक दिया
आराधना कहती हैं, 'इस घटना का दर्दनाक प्रभाव हुआ। मुझे भरोसा करने में दिक्कत होने लगी। मैं एक कमरे में आदमी के साथ रुक नहीं पाती थी। यहां तक कि मैं पापा के साथ नहीं रहती थी। इस तरह का असर हुआ। मैं तब 19/20 साल की थी। मैं खुद को किसी को छूने नहीं देती थी। मुझे बुरा लगने लगा। मेरी मां और मैं उससे मिलना चाहते थे लेकिन परिवार के लोगों ने रोक दिया।'
'तारक मेहता' में आईं नजर
'स्प्लिट्सविला' में हिस्सा लेने वाली आराधना हाल ही में तब चर्चा में आईं जब उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में कैमियो रोल किया। शो की कास्ट को जॉइन करने से पहले वह 'अलादीन- नाम तो सुना ही होगा' शो में दिखी थीं। इसमें उन्होंने सुल्ताना का रोल निभाया था।
You Might Also Like
भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2’ की रिलीज डेट का ऐलान
मुंबई भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।...
‘बिग बॉस 18’ : शालिनी पासी ने घर के अंदर का अपना अनुभव किया शेयर
मुंबई 'बिग बॉस 18' की गेस्ट कंटेस्टेंट बनने के बाद 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 3' फेम शालिनी पासी 'वीकेंड...
‘महाभारत’ की कुंती, शफक नाज की हुई घुटने की सर्जरी
मुंबई 'महाभारत' में कुंती माता के रूप में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर शफक नाज ने फैंस के साथ एक...
एंजेलिना जोली के हाथों पर उभरी नसें, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो रहीं वायरल
न्यूयॉर्क हॉलीवुड की खूबसूरत और अमीर एक्ट्रेसेस में शुमार एंजेलिना जोली के दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं। वो एक्ट्रेस की...