जबलपुर
इंदौर में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले के बाद अब आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब पकड़ने को लेकर मुहीम चला रहा है। वहीं जबलपुर में भी आबकारी विभाग ने करीब 8 लाख रुपये की शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह शराब सिवनी जिले से जबलपुर लाई जा रही थी जिसे जबलपुर में अवैध तरीके से खपाया जाना था। पुलिस ने लाखों रुपये की शराब के साथ एक मिनी ट्रक भी पकड़ा है। मामले में वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक आप काले कंट्रोल रूम पर प्रभारी जी एस मरावी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सड़क मार्ग के द्वारा सिवनी जिले से जबलपुर अवैध शराब लाई जा रही है। जिसके बाद आबकारी विभाग का अमला सिवनी-जबलपुर सीमा पर तैनात हुआ। देर रात एक संदिग्ध वाहन आता हुआ दिखा, उसे जब रोका गया तो वाहन चालक ने स्पीड बढ़ा दी। जिसके बाद उसका पीछा किया गया।
अवैध शराब से भरे वाहन को रोकने के प्रयास में बाइक में सवार आबकारी विभाग के कर्मचारी को शराब माफिया ने कई बार कुचलने की कोशिश की लेकिन लगातार पीछा करने के चलते शराब माफिया ने अपने वाहन को रेगा झोरी गाँव के जंगल में ले गया और वहाँ से आरोपी वाहन को छोड़कर भाग गया। जिसके बाद आबकारी विभाग ने वाहन और उसमें रखी शराब को जप्त कर लिया है। मामले में मिनी ट्रक में करीब 130 पेटी शराब रखी हुई जिसकी कीमत 8 लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है। फिलहाल आबकारी विभाग मिनी ट्रक के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
You Might Also Like
भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे, डिंडौरी में कोहरे की वजह से गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर लोग स्कूल-दफ्तर निकले
भोपाल भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे। डिंडौरी में कोहरे की वजह से गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर लोग स्कूल-दफ्तर...
राजगढ़ : भारत माता चौक पर आपत्ति के बाद भगवा हटाया, तिरंगा लहराया
राजगढ़ भारत माता चौक पर लहरा रहे भगवा झंडे पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति की। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने...
अभिजोजन अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ आयोजित
भोपाल जनसंपर्क अधिकारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि भोपाल जिले के अभिजोजन अधिकारियों का अनुसूचित जाति एवम अनुसूचित जनजाति...
यूपी और पंजाब पुलिस ने मिलकर बड़ा एनकाउंटर किया, 3 आतंकी ढेर
पीलीभीत उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3...