जनसंख्या नियंत्रण कानून: कार्तिकेय सिंह चौहान का समर्थन, बढ़ती आबादी पर लगाम जरूरी
भोपाल
देश भर में एक बार फिर से जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सियासत शुरू हो गई है। विभिन्न राज्यों के जनसंख्या नियंत्रण कानून पर अपने-अपने मत हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश सहित BJP शासित राज्यों द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने की मांग की जा रही है। जनसंख्या नियंत्रण कानून पर मध्य प्रदेश में भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। सियासी बहस के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने अब इस मामले में अपनी राय रखी है। दरअसल शिव पुत्र कार्तिकेय ने कहा जनसंख्या नियंत्रण कानून आज देश की मांग है। जिस हिसाब से भारत की जनसंख्या बढ़ रही है। उससे एक वक्त ऐसी स्थिति बन जाएगी, जब हमारे पास संसाधन कम रहेंगे और जनसंख्या अधिक। एक मीडिया हाउस चर्चा के दौरान शिव पुत्र कार्तिकेय ने कहा की युवा होने के नाते जनसंख्या नियंत्रण कानून को मेरा समर्थन है क्योंकि मैं चाहता हूं कि इस देश में कोई भी भूखे पेट ना सोए, इसलिए ये जरूरी है।
कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा कि अगर यही हालात रहे हैं तो प्रति व्यक्ति आय में कमी देखी जाएगी। शिवराज पुत्र कार्तिकेय ने कहा की जनसंख्या नियंत्रण कानून पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा कि गरीबी का मुख्य कारण जनसंख्या है और हम अपनी जनसंख्या को संभालने में समर्थ नहीं है। जनसंख्या नियंत्रण कानून से जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सकेगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग उठ रही है इससे पहले बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कहा कि 10 साल में मध्य प्रदेश की आबादी में डेढ़ करोड़ की वृद्धि हुई है और यह सुरक्षा, विकास और सुशासन के माध्यम से बेहद डरावने आंकड़ा है। उन्होंने शिवराज सरकार से अपील की है कि प्रदेश की जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी हैं।
You Might Also Like
अब हर गांव-शहर तक दौड़ेगी सरकारी बस, करोड़ों यात्रियों को राहत
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार एक नई परिवहन कंपनी बनाने जा रही है। यह राज्य भर में चलने वाली सभी प्राइवेट...
प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी इंदौर में खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत
इंदौर गुरुवार अलसुबह इंदौर के कनाड़िया बायपास पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई,...
ट्रंप की धमकियों के बावजूद शेयर बाजार बेफिक्र, टैरिफ और डॉलर के असर से अडिग रुपया
मुंबई डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर लगाए गए 25 फीसदी के टैरिफ को बुधवार को बढ़ाकर 50 फीसदी...
मंत्री पटेल की अध्यक्षता में हुई श्रम विभाग की विभागीय परामर्श समिति की बैठक
भोपाल पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में श्रम विभागीय परार्मशदात्री...