छह जनवरी से पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल की कई गाड़ियों का संचालन शुरू
बरेली
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल की कई गाड़ियों का संचालन शुरू होने वाला है। लॉकडाउन के बाद अब तक जो भी गाड़ियां संचालित की गईं। उनमें लखनऊ- काठगोदाम एक्सप्रेस ऐसी ट्रेन होगी, जिसका ठहराव बरेली में पांच स्टेशनों पर होगा। दो-दो किलोमीटर की दूरी पर ट्रेन के ठहराव को अनुमति दी गई है। हालांकि अभी तक जो गाड़ियां संचालित की जा रही हैं। उनका ठहराव करीब 90 किलोमीटर के आसपास है।
लखनऊ- काठगोदाम एक्सप्रेस बरेली जंक्शन, बरेली सिटी इज्जत नगर, भोजीपुरा और बहेड़ी में भी रुकेगी। दो दिन बाद 6 जनवरी से गाड़ियों को रफ्तार दी जाएगी। रेलवे बोर्ड से निर्देश मिलते ही इज्जतनगर डिवीजन के ऑपरेटिंग विभाग ने ट्रेनों के संचालन को लेकर समय सारणी जारी कर दी है।
06 से 31 जनवरी तक:
(05043) लखनऊ-काठगोदाम विशेष गाड़ी (सप्ताह में पांच दिन) 06 जनवरी से 31 जनवरी,2021 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को लखनऊ जं0 से 23.25 बजे प्रस्थान कर बरेली जं0 04.05 बजे, बरेली सिटी 04.45 बजे, इज्जतनगर 05.03 बजे, भोजीपुरा 05.18 बजे, बहेड़ी 05.41 बजे, किच्छा 06.02 बजे, पंतनगर 06.14 बजे, लालकुंआ 06.50 बजे तथा हल्द्वानी 07.45 बजे छूटकर काठगोदाम 08.05 बजे पहुंचेगी
सात से एक फरवरी तक:
(05044) काठगोदाम-लखनऊ जं0 विशेष गाड़ी (सप्ताह में पांच दिन) 07 जनवरी से 01 फरवरी,2021 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को काठगोदाम 11.45 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी 12.02 बजे, लालकुंआ 12.40 बजे, पंतनगर 12.52 बजे, किच्छा 13.09 बजे, बहेड़ी 13.30 बजे, भोजीपुरा 13.58 बजे, इज्जतनगर 14.21 बजे, बरेली सिटी 14.47 बजे तथा बरेली जं0 14.58 बजे छूटकर लखनऊ जं0 19.20 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 तथा वातानुकूलित चेयरकार के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे ।
You Might Also Like
संभल और चंदौसी में चल रही खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रही हैं, हर दिन नई-नई चीजें मिल रही, लंबी सुरंग मिली
संभल यूपी के संभल और चंदौसी में चल रही खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रही हैं। हर दिन नई-नई...
उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद खुला कार्तिकेय महादेव मंदिर, श्रद्धालुओं ने किया भंडारे का आयोजन
संभल उत्तर प्रदेश के संभल जिले के खग्गू सराय इलाके में स्थित प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर इन दिनों सुर्खियों में...
जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- मकान दिलाएंगे, इलाज भी कराएंगे
गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन...
अब जाति जनगणना पर राहुल गांधी की बढ़ गईं मुश्किलें, कोर्ट का नोटिस जारी
बरेली यूपी के बरेली की जिला अदालत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव के दौरान जाति...