मध्य प्रदेश

छत्रसाल विवि : 60 प्रतिशत से कम अंक वालों को भी बताया प्रथम श्रेणी में पास

10Views

सागर
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर ने अंकसूचियां जारी करने में बड़ी चूक कर दी है। विवि प्रबंधन को समय रहते अपनी गलती समझ आ गई और अब प्रबंधन ने ऐसी अंकसूचियों को कॉलेजों से वापस मंगाया है। इसके लिए प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर विवि से संबंधित सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिए है कि वे अपने यहां अंकसूचियों की जांच करें और उनमें गड़बड़ी पाए जाने पर सूची के साथ उन्हें विवि भेजें। प्रबंधन उनमें सुधार कर फिर से नई अंकसूचियां विद्यार्थियों को जारी करेगा।

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बीएससी अंतिम वर्ष की मार्च-अप्रैल 2020 में हुई परीक्षा की अंकसूचियां अभी हाल में जारी की है। इन मार्कशीट में प्रबंधन ने श्रेणी गलत अंकित कर दी। जिन विद्यार्थियों के 60 प्रतिशत से भी कम अंक आए हैं, अंकसूचियों में उन्हें भी प्रथम श्रेणी में पास बता दिया है। हालांकि यह गलती कुछ ही मार्कशीट में की गई है। प्रबंधन ने कॉलेज प्राचार्यों से ऐसी अंकसूचियों का परीक्षण करने के लिए कहा है। छत्रसाल विवि परीक्षा और रिजल्ट में इस तरह की गलतियां पहले भी कर चुका है, जिससे विद्यार्थी परेशान रहते हैं।

आर्टस एंड कॉमर्स कॉलेज के छात्र अमित विश्वकर्मा ने बताया कि उसने 2020 में स्वाध्यायी रूप से बीए प्रथम वर्ष में दाखिला लिया था। परीक्षा के असाइइनमेंट को 3 दिसम्बर को कॉलेज में जमा कर दिया था। अब ऑनलाइन परीक्षा परिणाम में मेरे द्वारा चुने गए विषय न दिखाए जाकर अन्य सबजेक्ट शो हो रहे हैं। जिनमें उसे अनुपस्थित बताया जा रहा है। छात्र का कहना है कि असाइइनमेंट जमा करने के बाद भी उसे फेल कर दिया गया है। इससे वह द्वितीय वर्ष में दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर पा रहा है। छात्र ने इस संबंध में महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र लिखकर शिकायत की है और जल्द रिजल्ट में सुधार करने की मांग की है।

अग्रणी कॉलेज के छात्र नीलेश साहू ने बताया कि उसने सितम्बर वर्ष 2018 में बीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, लेकिन छत्रसाल विवि प्रबंधन ने तब से अब तक मेरी अंकसूची जारी नहीं की है। अध्ययन केन्द्र आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में छात्र पिछले दो वर्षों से अंकसूची के लिए कई चक्कर लगा चुका है। अब छात्र ने इसकी लिखित शिकायत छत्रसाल विवि प्रबंधन से की है।

admin
the authoradmin