छत्तीसगढ़ का बीजापुर एक बाद फिर से नक्सलियों के कारनामे से खून से हो गया लाल
बीजापुर. छत्तीसगढ़ का बीजापुर एक बाद फिर से नक्सलियों के कारनामे से खून से लाल हो गया. नक्सलियों ने DRG जवान की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी. जवान इससे पहले नक्सली संगठन में ही काम करता था और सरेंडर करने के बाद पुलिस की योजना के तहत DRG में भर्ती हुआ था. वारदात जांगला थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम की है. नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है. हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है. बताया जा रहा है कि उच्चाधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक, कोतरापाल निवासी सोमडु उर्फ मल्लेश DRG में कांस्टेबल पदस्थ था. वह अपने किसी काम से गृहग्राम आया हुआ था. यहां से लौटने के दौरान गुरुवार शाम करीब 5 बजे नक्सलियों ने रास्ते में उसे घेर लिया. नक्सलियों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. कुछ साल पहले ही सोमुड ने सरेंडर किया था. नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है. बताया जा रहा है कि इसके पहले भी सोमुड को नक्सलियों ने धमकी भरे संदेश भेजे थे और वह उसके डीआरजी में भर्ती होने से नाराज चल रहे थे.
बीजापुर में चार दिनों में यह चौथी हत्या है. इससे पहले नक्सलियों ने 24 जनवरी को गोपनीय सैनिक की गला रेतकर हत्या कर दी थी. वहीं 25 जनवरी को मध्य प्रदेश के एक ठेकेदार को बेरहमी से मार दिया था. इसके बाद 27 जनवरी को भी एक बर्खास्त कांस्टेबल का उसके घर में सोते हुए गला रेत दिया गया था. हालांकि पुलिस ने इसे आपसी रंजिश में हत्या होने की बात कही थी. इस संबंध में भी अभी ज्यादा कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है.
You Might Also Like
धमतरी में दर्दनाक सड़क हादसा: 3 युवकों की मौत, इलाके में पसरा मातम
धमतरी छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना...
लेजेन्ड 90 की आयोजक समिति ने मुख्यमंत्री साय से मुलाकात कर जर्सी भेंट की तथा प्रतियोगिता में किया आंमत्रित
रायपुर लेजेन्ड 90 क्रिकेट लीग दिनांक 06 फरवरी 2025 से 18 फरवरी 2025 तक शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराष्ट्रिय क्रिकेट...
लेजेन्ड 90 की आयोजक समिति ने मुख्यमंत्री साय से मुलाकात कर जर्सी भेंट की तथा प्रतियोगिता में आंमत्रित किया
रायपुर लेजेन्ड 90 क्रिकेट लीग दिनांक 06 फरवरी 2025 से 18 फरवरी 2025 तक शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराष्ट्रिय क्रिकेट...
रायगढ़ में मुख्यमंत्री साय ने जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की
रायगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायगढ़ नगर निगम में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए महापौर प्रत्याशी चाय...