छत्तीसगढ़

छग को होम कैडर का एक भी आईएएस अफसर नहीं मिला

रायपुर
वैसे तो छत्तीसगढ़ को 2020 बैच के 6 आईएएस अफसर मिल रहे हैं पर होम कैडर का एक भी आईएएस अफसर नहीं हैं इनमें,इसका कारण यह कह सकते हैं कि 179 आईएएस की जो सूची हैं उसमें होम कैडर का कोई अफसर है भी नहीं। भिलाई के रहने वाली सिमी करण को जो 31 वां रैंक हासिल हैं उसका होम कैडर ओडीसा था और उन्हे असम बेघालय कैडर मिला है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक कुमार,कुमार विश्वरंजन, प्रतीक रंजन, स्वेता सुमन, सुरूचि सिंह और नंदनवार हेमंत रमेश छत्तीसगढ़ में आईएएस बनेंगे। इनमें स्वेता सुमन और सुरूचि सिंह एससी वर्ग से हैं, जबकि अभिषेक, विश्वरंजन और प्रतीक समान्य वर्ग से और नंदनवार हेमंत ओबीसी वर्ग से चयनित हुए हैं।

admin
the authoradmin