नई दिल्ली
चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड के निदेशक आर श्रीनिवासन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को शनिवार को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने कोविड19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देते हुए तमिलनाडु में प्रभावित रोगियों के लिए 450 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की है। इस अवसर पर तमिलनाडु क्रिकेट संघ की अध्यक्ष रूपा गुरुनाथ भी उपस्थित थी।
कोविड 19 राहत कार्यों से जुड़े स्वयंसेवी संगठन भूमिका ट्रस्ट ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के वितरण की व्यवस्था करने में सीएसके की मदद कर रहा है।ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल सरकारी अस्पतालों और ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन में कोविड केयर में मरीजों की देखभाल के लिए होगा। इससे वहां के रोगियों को लाभ मिल पाएगा। तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए भी जानकारी दी है।
आईपीएल 2021 के दौरान ही चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच एल बालाजी और बल्लेबाजी कोच माइकल हसी भी कोरोना संक्रमित हुए थे। दिल्ली से इन दोनों को एयर एंबुलेंस से चेन्नई लाया गया। इनमें से हसी की कोरोना रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है। आईपीएल बायोबबल में कोरोना वायरस की एंट्री की वजह से आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। आईपीएल 2020 में प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकने वाली सीएसके का प्रदर्शन आईपीएल 2021 में शानदार रहा था। सीएसके ने अपने 7 मैंचों मे से 5 मैचों में जीत दर्ज की। आईपीएल 2021 की प्वॉइंट टेबल में वो दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे नंबर पर है।
You Might Also Like
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा,सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-5 प्लेयर, रोहित शर्मा का दूसरा नंबर
मुंबई आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। यहा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन...
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स भी पूरी शिद्दत से आईपीएल के लिए लगी, बल्लेबाजों की फौज, स्पिनर्स भी खूब
मुंबई आईपीएल 2025 शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। सभी टीमें इसके लिए तैयारी में जुट गई हैं।...
मुंबई इंडियंस को आगामी सीजन में बड़ा झटका लग सकता है, जसप्रीत बुमराह शुरुआती मैचों से हो सकते हैं बाहर
मुंबई मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से कुछ दिनों से क्रिकेट के मैदान से बाहर...
भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में लॉर्ड्स को होगा 4 मिलियन पाउंड का नुकसान, इसकी वजह है भारत
लंदन भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई न कर पाने से लॉर्ड्स को जून में इस पांच...