Latest Posts

Uncategorized

चेन्नई सुपर किंग्स ने तमिलनाडु को 450 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर किए डोनेट

9Views

 नई दिल्ली 
चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड के निदेशक आर श्रीनिवासन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को शनिवार को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने कोविड19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देते हुए तमिलनाडु में प्रभावित रोगियों के लिए 450 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की है।   इस अवसर पर तमिलनाडु क्रिकेट संघ की अध्यक्ष रूपा गुरुनाथ भी उपस्थित थी।
   
कोविड 19 राहत कार्यों से जुड़े स्वयंसेवी संगठन भूमिका ट्रस्ट ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के वितरण की व्यवस्था करने में सीएसके की मदद कर रहा है।ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल सरकारी अस्पतालों और ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन में कोविड केयर में मरीजों की देखभाल के लिए होगा। इससे वहां के रोगियों को लाभ मिल पाएगा। तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए भी जानकारी दी है।  

आईपीएल 2021 के दौरान ही चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच एल बालाजी और बल्लेबाजी कोच माइकल हसी भी कोरोना संक्रमित हुए थे। दिल्ली से इन दोनों को एयर एंबुलेंस से चेन्नई लाया गया। इनमें से हसी की कोरोना रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है। आईपीएल बायोबबल में कोरोना वायरस की एंट्री की वजह से आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। आईपीएल 2020 में प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकने वाली  सीएसके का प्रदर्शन आईपीएल 2021 में शानदार रहा था। सीएसके ने अपने 7 मैंचों मे से 5 मैचों में जीत दर्ज की। आईपीएल 2021 की प्वॉइंट टेबल में वो दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे नंबर पर है।

admin
the authoradmin