देश

चुनाव आयोग ने वोटिंग का समय 1 घंटा बढ़ाया 

 
चेन्‍नई

इसी साल मई महीने में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने अपनी टीम के साथ तमिलनाडु के चेन्‍नई में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद उन्‍होंने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस किया कुछ दलों ने चुनाव आयोग से सिफारिश की है कि मतदान के घंटे बढ़ाए जाएं। चुनाव आयोग ने सभी दलों की सिफारिश को मानते हुए चुनाव के समय को एक घंटे तक बढ़ाने का फैसला लिया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोरोना के चलते सोशल डिस्‍टेंसिंग के नीयमों का पालन किया जा सके।
 
चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि अब से आगे होने वाले चुनाव में मतदान का वक्त तय सीमा से एक घंटा ज्यादा होगा। मतदाता की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए और सियासी दलों की सिफारिश पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। सुनील अरोड़ा ने यह भी बताया कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के साथ ही कन्याकुमारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव होगा।

admin
the authoradmin