विदेश

चीन की मदद से पाकिस्तानी नौसेना आधुनिक बनेगी , चार पोत और आठ पनडुब्बियों की डील 

बीजिंग 
पाकिस्तान अपनी नौसेना को आधुनिक बनाने और उसकी युद्धक क्षमता बढ़ाने के लक्ष्य से घनिष्ठ मित्र चीन से चार आधुनिक युद्ध पोत और आठ पनडुब्बियां खरीद रहा है। पाकिस्तान के नौसेना प्रमुख ने यह जानकारी दी। चीन ने 29 जनवरी को पाकिस्तानी नौसेना के लिए द्वितीय टाइप 054ए/पी बहुद्देशिय नौसैनिक मिसाइल पोत पेश की।  क्रूज मिसाइल से युक्त यह युद्ध पोत चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की नौसेना का मुख्य हिस्सा है और फिलहाल ऐसे 30 पोत सेवा में हैं। चीन के नौसैनिक विशेषज्ञों के मुताबिक टाइप 054ए (जिसपर टाइप 054ए/पी आधारित है) चीन का सबसे आधुनिक युद्ध पोत है, जो आधुनिक राडार प्रणाली और लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइलों से युक्त है।

एडमिरल एम. अमजद खान नियाजी ने चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स को बताया कि सेना के आधुनिकीकरण प्रक्रिया के तहत पाकिस्तान नौसेना अपने पुराने पोतों-उपकरणों का हटा कर मित्र देशों से नयी खरीदी कर रही है और देश में ही उनके निर्माण के लिए तकनीक का हस्तांतरण भी कर रही है। बता दें कि पिछले साल ही चीन ने पाकिस्तान को 50 ऐसे ड्रोन बेचे हैं जो कि आधुनिक हथियारों से लैस हैं। पाकिस्तान को ये ड्रोन बेचने के बाद चीनी मीडिया ने भारत के लिए एक बुरा सपना बताया था। हालांकि, भारतीय रक्षा विशेषज्ञों ने चीन मीडिया के इस दावे को बेबुनियाद बताया था और कहा था कि भारतीय वायु सेना ताकतवर है और उसके बाद शानदार लड़ाकू विमान भी मौजूद हैं। 

admin
the authoradmin