रायपुर
चार माह का चातुर्मास 23 जुलाई से टैगोर नगर स्थित श्रीलालगंगा पटवा भवन में आयोजित किया गया है। इस बार महासती साध्वी मंगलप्रभा म.सा. आदि ठाणा-6 का चातुर्मास होना है। इसके लिए साध्वियों का टैगोर नगर में 18 जुलाई को मंगल प्रवेश होगा। रायपुर श्रमण संघ ने साध्वियों के मंगल प्रवेश की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
संघ के अध्यक्ष ललित पटवा ने बताया कि रविवार सुबह साध्वियां शैलेंद्र नगर स्थित पटवा हाउस से विहार करेंगी। धर्म ध्वजाओं की अगुवाई और जिनशासन के जयकारों के साथ टैगोर नगर में उनका मंगल प्रवेश होगा। इसके बाद सभा स्थल पर उनका संबोधन होगा जहां वे समाज को अपना संदेश देंगी। 23 जुलाई को चातुर्मास की शुरूआत के साथ पटवा भवन में जप-तप का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 4 माह तक साध्वियां प्रतिदिन सुबह 9 से 10 बजे तक प्रवचन देंगी। हर दिन ध्यान, साधना-आराधना के साथ तरह-तरह के अनुष्ठान भी किए जाएंगे।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए फैसला लिया गया है कि सीमित लोगों की मौजूदगी में प्रवचन होंगे। इनमें भी वही शामिल हो पाएंगे जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है। इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए शासन द्वारा अनिवार्य सभी नियमों का पालन भी किया जाएगा। लोग घर बैठे प्रवचन सुन सकें इसलिए प्रतिदिन होने वाले प्रवचन का फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।
सफल चातुर्मास सम्पन्न करने के लिए समिति बनाई गई है। इसमें मंगलचंद नाहटा को अध्यक्ष बनाया गया है। सुरेश सीगवी कार्यकारी अध्यक्ष, अजय संचेती महासचिव और संजय नाहटा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा श्रमण संघ की महिलाओं व युवाओं की टीम बनाकर भी जिम्मेदारी बांटी गई है।
You Might Also Like
छत्तीसगढ़-रायपुर में कैफे में लगी आग, ऊपर के अस्पताल में मचा हड़कंप
रायपुर. राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव, तेलीबांधा के सामने स्थित एक कैफे में आज सुबह आग लग गई. सिप एंड...
छत्तीसगढ़-रायपुर के ऑफिस से 10 लाख की चोरी, 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 15 लाख की सामग्री जब्त
रायपुर। राजधानी के एक ऑफिस में 10 लाख रुपये की नगदी चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है....
छत्तीसगढ़-बालोद में कोहरे में हाइवा वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 2 लोग गंभीर रूप से घायल
बालोद. हाइवा वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो...
छत्तीसगढ़-बिलासपुर में चलती स्कूटी में अचानक लगी आग, तीन सवारों ने मुश्किल से बचाई जान
बिलासपुर. न्यायधानी बिलासपुर में हाईकोर्ट रोड स्थित छतौना मोड़ के पास चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई. हादसे के...